Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur ISBT: भागलपुर में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, मुंगेर फोरलेन से होगा कनेक्ट; 48 करोड़ आएगी लागत

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:51 PM (IST)

    भागलपुर में बनने वाला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal Bhagalpur) के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। गोराडीह प्रखंड के अगरपुर में बनने वाले इस आईएसबीटी से जिले के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। आईएसबीटी में एसी व नॉन एसी वेटिंग रूम कैफेटेरिया कार और बाइक की पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

    Hero Image
    भागलपुर जिले में बनने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए 48 करोड़ जारी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में बनने वाला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal Bhagalpur) के निर्माण पर 48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार द्वारा जिले के गोराडीह प्रखंड के अगरपुर में बनने वाले आईएसबीटी के लिए 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह राशि दो चरणों में आवंटित की जाएगी। प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ डीपीआर बनाने का काम होगा। दूसरे चरण में आईएसबीटी का निर्माण कराया जाएगा।

    डीएम ने चिह्नित की 15 एकड़ जमीन

    बीते दिनों डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा गोराडीह प्रखंड में अगरपुर के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गई थी। उनके द्वारा आईएसबीटी के लिए गुरुवार को निरीक्षण भी किया गया था। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे का काम होगा।

    दूसरे राज्यों के लिए भी मिलेंगी बसें

    विभागीय सूत्रों के मुताबिक, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बेरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की तर्ज पर जिले में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। यहां अंतर जिला के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए भी बस की सुविधा मिलेगी।

    फोरलेन सड़क से कनेक्ट होगा ISBT

    इसके अलावा यहां तक पहुंचने के लिए रास्ते भी सुगम होंगे, क्योंकि इसका सीधा कनेक्ट मुंगेर-मिर्जा चौकी फोरलेन से रहेगा। इस आईएसबीटी में अलग-अलग रूटों के लिए चलने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा। इसके अलावा, यहां एसी व नॉन एसी वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, कार और बाइक की पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

    आने वाले भविष्य की सुविधाओं को देखते हुए विकसित होगा आईएसबीटी

    आईएसबीटी पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर, एटीएम, मेडिसिन सेंटर आपके साथ साथ कंट्रोल रूम, रेलवे की तरह अनाउंसमेंट की सुविधा भी रहेगी।

    क्या बोले डीटीओ जनार्दन कुमार?

    जिले बनने वाला आईएसबीटी की पहल जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई थी। जो रंग लाई है। आईएसबीटी के लिए गोराडीह में जिलाधिकारी के द्वारा 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए 48 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं। - जनार्दन कुमार, डीटीओ

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, विक्रमशिला की तर्ज पर मिली नई सुपरफास्ट ट्रेन, दिल्ली जाना आसान

    ये भी पढ़ें- भागलपुर-नवगछिया के बीच बनेगी चकाचक फोरलेन सड़क, मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड से होगी कनेक्टिविटी