Munger News: 14 दिनों तक जमकर हुई लूट, एक फोटो से लग रही थी कई मजदूरों की हाजिरी
मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में बड़ी अनियमितता सामने आई है। सिंघिया पंचायत में नाला सफाई कार्य में एक ही फोटो को बार-बार अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी दिखाई गई। फोटो में महिलाएं नहीं हैं फिर भी उन्हें भुगतान किया गया। जांच में मजदूरों को कम पैसे देने और बिचौलियों की भूमिका का भी पता चला है।

केएम राज, जमालपुर, मुंगेर। जमालपुर प्रखंड से मनरेगा योजना में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आ आया है। यहां एक ही फोटो को लगातार 14 दिनों तक एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी बनाई गई और मजदूरी का भुगतान किया गया।
इसमें एक और आश्चर्यजनक बात यह है कि इस फोटो में कहीं महिला दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन इस योजना में महिला को भी मजदूरी का भुगतान किया गया है। मामला सिंघिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 का है।
यहां वित्तीय वर्ष 2024-25 में रवि राय टोला में रामबरन राय घर से परमानंद राय घर तक नाला सफाई कार्य किया गया। इसका वर्क कोड 0526002001/1c/202541558 है।
इस योजना में काम करने वाले मजदूरों की उपस्थिति से संबंधित जो मास्टर रोल लगाया गया है, उसका नंबर 2828, 2829 व 2830 है। इस योजना में कार्य स्थल पर नौ पुरुष का फोटो अपलोड किया गया है पर हाजिरी में एक पुरुष के साथ नौ महिला मजदूर का नाम फर्जी तरीके से अंकित कर राशि की निकासी कर ली गई है।
इस योजना में 47 मजदूरों की हाजिरी एनएमएमएस पर 10 जून 2025 को अपलोड की गई है। इसी पंचायत में दूसरी योजना के तहत रवि राय टोला में ही पप्पू राय के घर से राजू राय के घर तक नाला सफाई कराया जाता है। इसका मास्टर रोल 2827 आदि है।
इसका वर्क कोड 0526002001/1c/20541552 है। इसमें कुल 66 मजदूरों की हाजिरी दिखा दी गई है। इसमें 10 मजदूरों का फोटो एक ही दिन में सात बार पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी बनाया जाता है।
जागरण की पड़ताल में पर्दे के पीछे का भी कुछ स्याह सच सामने आया है। इसके तहत योजना के मजदूरी की राशि तो निबंधित मजदूर के ही खाते में भेजा जाता है पर उसे चंद राशि थमा कर शेष राशि वापस ले ली जाती है।
इस फर्जीवाड़े में बिचौलिया से लेकर सरकारी कर्मी तक शामिल होते हैं। बताया जाता है कि इस प्रकार की धांधली प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी धड़ल्ले से जारी है।
इस मामले में टीम गठित कर योजना की स्थलीय जांच कराई जाएगी। मामला सत्य पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी कार्य एजेंसी तथा इसमें शामिल सभी व्यक्ति की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। -अजीत कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, मुंगेर।
यह भी पढ़ें- Bihar News: गृह विभाग का निर्देश, आर्म्स एक्ट के लंबित कांडों का करें निष्पादन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।