Bihar News: गृह विभाग का निर्देश, आर्म्स एक्ट के लंबित कांडों का करें निष्पादन
पटना में गृह विभाग ने मगध और मुंगेर प्रमंडल के जिलों में लंबित मामलों की समीक्षा की। अधिकारियों को आर्म्स एक्ट के मामलों को प्राथमिकता देने और अन्य लंबित मामलों को तेजी से निपटाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में समन वारंट कुर्की जब्ती जैसे मामलों पर भी चर्चा हुई और जून महीने में हुई प्रगति की जानकारी दी गई।

राज्य ब्यूरो, पटना। गृह विभाग ने शुक्रवार को मगध और मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को आर्म्स एक्ट के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का टास्क दिया गया।
इसके अलावा अन्य लंबित मामलों के निष्पादन में भी तेजी लाने को कहा गया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा में दोनों प्रमंडल के जिलों के निष्पादित समन, वारंट, कुर्की जब्ती आदि की भी जानकारी ली गई।
बताया गया कि जिले की अदालतों में 6,395 गवाही हुई और 5028 मामलों का निष्पादन हुआ। जून में संबंधित जिलों में 12 हजार से अधिक समन, 5500 से अधिक जमानतीय बांड, छह हजार से अधिक गैर जमानती वारंट, 1500 से अधिक इश्तेहार और 757 कुर्की का तामिला कराया गया।
इस दौरान गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव सुधांशु कुमार चौबे, उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह के साथ संबंधित जिलों के एसपी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।