Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में दर्दनाक सड़क हादसा, टाटा 407 और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:52 PM (IST)

    मधुबनी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। खजौली से कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क पर ठाहर गांव के पास टाटा 407 और एक बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग एक ही परिवार से थे। मरने वालों में साला और बहनोई का रिश्ता था। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    टाटा 407 और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

    संवाद सहयोगी, खजौली (मधुबनी)। खजौली से कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क में ठाहर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ठाहर के पास बुधवार को एक टाटा 407 व एक बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतक तीनों आपसी रिश्तेदार थे तथा एक ही परिवार से जुड़े हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा दिया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगती ग्राम निवासी गणेशी मंडल के पुत्र सचिन मंडल (23) तथा उनके बड़े दामाद पंडौल थाना क्षेत्र के अनदह ग्राम निवासी जगदीश मंडल के पुत्र राजेश मंडल (35) व उन्हीं के छोटे दामाद दरभंगा महाराजी पोखर निवासी लक्ष्मण मंडल के पुत्र भरत मंडल (32) के रूप में हुई है।

    बताया गया कि सचिन अपने दोनों बहनोई के साथ एक ही बाइक से किस्त भुगतान करने मधुबनी गया था। मधुबनी से वे तीनों पुनः एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर मंगती लौट रहे थे। जहां रास्ते में करीब 11:00 बजे राजकीय मध्य विद्यालय ठाहर के पास विपरीत दिशा से आ रही सीमेन्ट लदी एक टाटा 407 से उनकी बाइक टकरा गई।

    जोरदार थी टक्कर

    टक्कर इतनी जोरदार थी की घटनास्थल पर ही बाइक सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। टाटा 407 का चालक मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया। स्थानीय थाना पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त टाटा 407 व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।

    क्यों हुआ हादसा?

    बताया जाता है कि खजौली-कलुआही मुख्य सड़क में राजकीय मध्य विद्यालय ठाहर के पास तीखा मोड़ है। जिस कारण बाइक चालक ने विपरीत दिशा से आ रही टाटा 407 को दूर से नहीं देखा। बाइक की गति अधिक थी। चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही टाटा 407 से उनकी बाइक टकरा गई।

    थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया है। दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

    ये भी पढ़ें- नेपाल के रास्ते चीन भेजे जा रहे 1680 KG बाल जब्त, 80 लाख रुपये कीमत; 3 तस्कर गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें- Darbhanga News: डीटीओ का खेल, 1 ही नंबर पर जारी किए 7 ड्राइविंग लाइसेंस; हिंदू को बना दिया मुसलमान