Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani Ring Road: मधुबनी में रिंग रोड का खाका तैयार, 18 गांवों से गुजरेगी सड़क; यहां देखें रूट चार्ट

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:57 PM (IST)

    Madhubani News मधुबनी में रिंग रोड निर्माण की घोषणा के बाद सर्वे कार्य शुरू हो गया है। 7 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण बिरसायर से गंगापुर तक किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाया गया है। रिंग रोड के निर्माण से मधुबनी शहर में वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को समय की बचत होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मधुबनी में रिंग रोड निर्माण की घोषणा के दूसरे दिन सर्वे कार्य शुरू किया गया।

    सोमवार को पथ निर्माण विभाग द्वारा बिरसायर से गंगापुर तक 7 किमी वाली रिंग रोड का सर्वे कार्य में पथ निर्माण विभाग के एसडीओ राणा ब्रजेश शामिल थे।

    एसडीओ ने बताया कि रिंग रोड के लिए कनकपुर से जगतपुर 20 किमी व बिरसायर से गंगापुर तक 7 किमी पर प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 200 करोड़ का स्टीमेट बनाया गया है।

    पहले 150 करोड़ का स्टीमेट था जिसे रिवाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि पंडौल के कनकपुर से रहिका के जगतपुर के बीच रिंगरोड के निर्माण से रहिका जाने के लिए लोगों को मधुबनी आने की जरूरत नहीं होगी।

    पंडौल से रिंग रोड से सात से दस मिनट में रहिका पहुंचा जा सकता है। इससे मधुबनी शहर में वाहन का दवाब कम होगा। लोगों को समय की बचत होगी।

    रिंग रोड रामपट्टी में बन रहे भारत माला प्रोजेक्ट की सड़क को जोड़ेगी। रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

    इन इलाकों से गुजरेगी सड़क

    बता दें कि रिंग रोड 18 गांवों से गुजरेगी। रिंग रोड के लिए दरभंगा-सकरी मुख्य सड़क पर सकरी से पहले कोसी नहर पूर्वी होकर कनकपुर से मोहम्मदपुर, मकसूदा, लक्ष्मीपुर, सोहराय, कोठिया, बिरसायर, भिट्ठी, समौल, कैटोला से जीवछ नहर होकर जगतपुर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरा रिंग रोड गंगापुर से शरहद, शाहपुर, जीतकुंडली, कमलपुर, बडागांव से बिरसायर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    पंडौल के एक ग्रामीण पवन यादव ने बताया कि रिंग रोड के लिए इन दोनों सड़कों का निर्माण से रहिका, जितवारपुर, सौराठ तक की आवागमन काफी सुलभ हो जाएगी।

    वही, गंगापुर शाहपुर सहित आधा दर्जन गांवों से गुजरने वाली रिंग रोड इन गांवों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा।

    रिंग रोड की घोषणा को दे रहें काफी तवज्जो

    • मुख्यमंत्री की रिंग रोड की घोषणा शहर में चर्चा का विषय बना रहा है। लोग मधुबनी के लिए रिंग रोड जैसे घोषणा को काफी तवज्जो दे रहे हैं।
    • शहर के पंकज कुमार ने बताया कि शहरी इलाकों में यातायात के दवाब को कम करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के रूप में रिंग रोड का निर्माण कराया जाना आवश्यक हो गया था।
    • रिंग रोड क्षेत्रों के विकास में एक बुनियादी ढांचा होता है। रिंग रोड से शहर के चारों ओर एक निर्बाध मार्ग बनता है। रिंग रोड से भीड़भाड़ वाले इलाकों को बायपास किया जाता है।

    यह भी पढ़ें-

    10000 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस होगा सस्पेंड, सरकार करने जा रही बड़ी कार्रवाई

    जहानाबाद में कहां-कहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे? 6 लेन सड़क से बदल जाएगी जिले की सूरत