Madhubani News: जयनगर थाने के SI संतोष कुमार को SP ने किया निलंबित, इस मामले में गिरी गाज
मधुबनी के जयनगर थाने में तैनात एसआई संतोष कुमार को भू-माफिया बालू माफिया और दलालों से सांठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की। उन पर थाना परिसर में अवांछित तत्वों के साथ दिखने और गलत कार्यों में शामिल रहने के आरोप हैं जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।
संवाद सहयोगी, जयनगर। भू-माफिया और बालू माफिया एवं दलालों से साठगांठ रखने के आरोप में मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश संख्या 542 के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 1399 दिनांक 2 मार्च के माध्यम से कहा गया है कि अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के अनुसार जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार का पदस्थापन अनुसंधानकर्ता के रुप में किया गया।
दलालों के साथ दिखे थे SI
लेकिन अनुसंधान कार्य एवं थाना के विधि सम्मत कार्य में रुचि लेने के बजाए अवांछित रुप से थाना परिसर में दलालों के साथ देखा जाता है।
इसके अलावा जयनगर के आम लोगों ने इनका साठगांठ भू-माफिया एवं बालू माफियाओं के अलावा थाना के बाहर अन्य तरह के गलत संलिप्त रहने की शिकायत मिलती रहती है।
ऐसी व्यवस्था को लेकर पुलिस की छवि धूमिल होती है। थाना की कार्यशैली प्रभावित होने के साथ माहौल बिगड़ता है।
लापरवाही पड़ी भारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एसआई संतोष कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने की अनुसंसा पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संतोष कुमार को कार्य में अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया।
आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस महानिदेशक ऐसे मामलों को लेकर सख्त निर्देश जारी किया था।
यह भी पढ़ें-
Mid Day Meal: मिड डे मील में फिर किया गया बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुआ नया पत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।