Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ram Mandir: श्रीराम-माता जानकी के लिए 'उपहार' लेकर अयोध्या जाएंगे जनकपुरवासी, जानकी मंदिर के महंत को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Ram Mandir News भार में गृहप्रवेश से संबंधित सभी सामग्री व सोने-चांदी जड़ित थाल में प्रभु श्रीराम का चरणपादुका रहेगा। मिथिला के पकवान मिठाई व फल भी शाम ...और पढ़ें

    भारत-नेपाल में कई जगहों से गुजरेगी यात्रा

    मनोज झा, जनकपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनकपुर धाम में उत्साह का माहौल है। अपनी बेटी व दामाद के गृह प्रवेश का भार (उपहार) लेकर अयोध्या जाने की तैयारी में लोग जुट गए हैं। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को जानकी मंदिर में बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जनकपुरधाम से भार लेकर अयोध्या तक की यात्रा की रूपरेखा तय की गई। इसका नाम जनकपुरधाम अयोध्या भार समर्पण यात्रा रखा गया है। भार समर्पण यात्रा चार जनवरी को जनकपुर धाम से मेयर मनोज कुमार साह व जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास के संरक्षण में प्रस्थान करेगी।

    पांच जनवरी की शाम अयोध्या पहुंचेगी

    यह नेपाल के जलेश्वर, मलंगवा बलरा, सिमरौन गढ़ व गढ़ी माई होते हुए वीरगंज पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह आठ बजे भारत में प्रवेश करेगी। बेतिया में दिन का भोजन कर कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर व गोरखपुर होते हुए पांच जनवरी की शाम अयोध्या पहुंचेगी। अगले दिन सुबह श्रीराम मंदिर परिसर सहित विभिन्न कुटियों में भार समर्पण कर यात्रा में शामिल लोग पुनः जनकपुरधाम लौट जाएंगे।

    बैठक की अध्यक्षता मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रौशन दास ने की। भार में गृहप्रवेश से संबंधित सभी सामग्री व सोने-चांदी जड़ित थाल में प्रभु श्रीराम का चरणपादुका रहेगा। मिथिला के पकवान, मिठाई व फल भी शामिल होंगे। जनकपुरधाम से कुल लगभग एक हजार भार जाएगा।

    इसमें 500 श्रीराम मंदिर व 500 अयोध्या स्थित विभिन्न कुटियों में दिया जाएगा। यात्रा के सफल संचालन के लिए 1100 लोगों की समिति बनाई गई। जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास व जनकपुरधाम उपमहानगर पालिका के मेयर मनोज कुमार साह संरक्षक की भूमिका में होंगे।

    नेपाल के जानकी मंदिर के महंत को अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

    जनकपुर, एएनआइ। भगवान राम की ससुराल नेपाल के जनकपुर में स्थित जानकी मंदिर के महंत को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया गया है। वैदिक संस्कृति का पालन करते हुए अयोध्या जाने की तैयारियां की जा रही हैं। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी राम रोशन दास ने निमंत्रण मिलने पुष्टि की।

    उन्होंने कहा कि 22 से 24 जनवरी तक अयोध्या में उल्लास और उत्सव के साथ रहेंगे। शुक्रवार देर शाम निमंत्रण पहुंचा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नेपाल के धनुषाधाम में देवी सीता के घर जानकी मंदिर के महंत और उत्तराधिकारी को निमंत्रण भेजा है। धनुषा मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास ने भगवान राम को दामाद के रूप में संबोधित करते हुए कहा, ‘मंदिर का निर्माण हो चुका है।

    हम मिथिला और पूरे नेपाल के लोगों के हर्ष की कोई सीमा नहीं है। मेरे दामाद के पास पहले कोई घर नहीं था, लेकिन अब वह बनने जा रहा है। अब हमारी बेटी और दामाद के पास अपना घर है और वे खुश रहेंगे तो हम भी संतुष्ट और प्रसन्न रहेंगे।’

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे की निंदा की, जयशंकर बोले- अलगाववादी ताकतों को न मिलें जगह