Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे की निंदा की, जयशंकर बोले- अलगाववादी ताकतों को न मिलें जगह

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 10:55 PM (IST)

    अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्वामी नारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। उन्होंने मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विरोधी नारे लिखे हैं। साथ ही खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की प्रशंसा की गई है। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को इस घटना की निंदा की है। मंदिर प्रशासन के अनुसार यह घटना गुरुवार रात को हुई।

    Hero Image
    हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे (फोटो: एएनआई)

    पीटीआई, न्यूयार्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्वामी नारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। उन्होंने मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विरोधी नारे लिखे हैं। साथ ही खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की प्रशंसा की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मामले को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है। इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए।

    अमेरिका ने घटना की निंदा की

    वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को इस घटना की निंदा की है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात को हुई। मंदिर के नजदीक रहने वाले एक श्रद्धालु ने इमारत की बाहरी दीवार पर हिंदू और भारत विरोधी नारे देखे। मंदिर प्रशासन के प्रवक्ता भार्गव रावल ने कहा,

    मंदिर के अधिकारी यह देखकर हैरान थे। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को तुरंत दी गई।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर जयशंकर का आया बयान, खालिस्तान समर्थकों पर कही ये बात

    भारतीय समुदाय से पुलिस ने की अपील

    नेवार्क पुलिस ने कहा है कि हिंसा, संपत्ति की क्षति, उत्पीड़न, धमकी या नफरत या पूर्वाग्रह से प्रेरित अपराधों के किसी भी कार्य या धमकी को बहुत गंभीर माना जाता है और इसे उच्च प्राथमिकता दी जाती है। पुलिस ने कहा कि लक्ष्य बनाकर निशाना बनाए जाने की घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी जांच कर रहे हैं। वे आसपास के फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं। वह भारतीय समुदाय के लोगों से अपील करते हैं कि अगर कोई अतिरिक्त जानकारी हो तो वह साझा करें।

    बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जब खालिस्तान समर्थकों की ओर से विदेशों में मंदिर को निशाना बनाया गया हो। अमेरिका स्थित संस्था कोलिएशन ऑफ हिंदूज ऑफ नार्थ अमेरिका ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक संपूर्ण और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। धर्म की स्वतंत्रता का कोई मतलब नहीं है जब पवित्र स्थान पर इस तरह की घटना हो। हम दुखी हैं लेकिन हैरान नहीं हैं। अधिकारी, मीडिया और अन्य समूह नियमित रूप से ऐसा करते रहे हैं। वह इस तरह की घटनाओं को कम महत्व देकर नजरअंदाज कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत, हिंदू मंदिर पर हमला; दीवारों पर लिखे नारे