Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: '8 लाख आवास लाभार्थियों का पैसा रिलीज करेंगे पीएम', डिप्टी सीएम सम्राट ने दिया अपडेट

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:47 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर से आठ लाख आवास लाभार्थियों के लिए पैसे जारी करेंगे। दरभंगा में हवाई यात्रा शुरू होने के बाद अब मधुबनी से भी हवाई यात्रा शुरू होगी। दरभंगा में एम्स और झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। सरकार बिहार को बाढ़ मुक्त करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

    Hero Image
    आठ लाख आवास लाभार्थियों का पैसा रिलीज करेंगे पीएम

    संवाद सूत्र, मधुबनी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 13 लाख 11 हजार लोगों के आवास के लिए लंबित सूची में शेष आठ लाख लोगों का पैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर से रिलीज करेंगे। प्रधानमंत्री पिछली बार दरभंगा आए तो हवाई यात्रा शुरू हुई। अब 24 अप्रैल को झंझारपुर आ रहे हैं। यहां पर मधुबनी से हवाई यात्रा शुरू होगी। दरभंगा में एम्स और झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार को बाढ़ मुक्त बना दिया जाएगा। तेजी से काम चल रहा है। मिथिलांचल में विकास का नया आयाम जुड़ेगा। मधुबनी और झंझारपुर स्टेडियम को आकर्षक बनाया जाएगा। बिहार में कई बदलाव हुए हैं।

    सम्राट ने नितिन नवीन के साथ किया सभा स्थल का निरीक्षण

    उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ से 200 लोगों को पीएम की सभा में लाने के लिए प्रयत्न करने को कहा। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मंत्री नितिन नवीन के साथ यहां पीएम के आगमन के लिए नवनिर्मित हेलीपैड पर उतरे। सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद दो बैठकें की।

    पहली बैठक में दरभंगा मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मुजफ्फरपुर डीएम और सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद थे। वहीं, दूसरी बैठक में मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और आसपास के जिलों के सांसद एवं विधायक थे।

    दोनों बैठकों में 24 अप्रैल के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसके बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और नीतीश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर आठ प्रचार रथों को क्षेत्र में रवाना किया।

    कौन-कौन मौजूद रहा?

    इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत, 20 सूत्री अध्यक्ष ललन मंडल, पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी, रणधीर खन्ना, नुनु ठाकुर, महिला सेल की जिला अध्यक्ष जूही झा, जिला प्रभारी सुलेखा झा, सत्यम् कश्यप, पप्पू शाह, अमरेंद्र मंडल, प्रकाश मिश्रा, दिलीप झा, मुकेश प्रसाद, राजेश मिश्रा, दिवाकर झा, बद्री मिश्रा,दिवाकर ठाकुर, विपलेश झा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: आवास सहायक 20000 रुपये की रिश्वत लेते कैमरे में कैद, DDC ने लिया एक्शन; सेवा समाप्त

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: कैमूर में 1235 लोगों को मिलेगा पीएम आवास, 24 अप्रैल को खाते में आएगी पहली किस्त