Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: मधुबनी में 15 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क, 22 गांवों के 44 हजार लोगों को होगा फायदा

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:23 PM (IST)

    मधुबनी के खुटौना प्रखंड में 15.350 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया गया है। इस सड़क के बनने से 22 से अधिक पिछड़े गांवों के करीब 44000 लोगों को सीधा लाभ होगा। यह सड़क न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी। यह सड़क भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगाने वाले एसएसबी जवानों की पेट्रोलिंग को भी सुगम बनाएगी।

    Hero Image
    मधुबनी में 15 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क, 22 गांवों को होगा फायदा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण टीम, खुटौना/बेनीपट्टी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-थ्री के अंतर्गत टी-28 बेलहा से ललमनियां होते हुए खुटौना प्रखंड मुख्यालय तक बनने वाली 15.350 किमी. लंबी सड़क, जो 1560.89 लाख रुपए की लागत से बनेगी उसका क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने इस अर्धचंद्राकार सड़क, जो जर्जर हो चुकी थी, की प्रमुखता से खबर छापी थी जिसका असर अब देखने को मिला है। संवेदक फिरोज यादव ने कहा कि इस सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होगा।

    एसएसबी जवानों को भी मिलेगी राहत

    यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्त लगाने वाले एसएसबी जवानों की पेट्रोलिंग को भी सुगम बनाएगी।

    उन्होंने कहा कि इस परियोजना से इलाके के 22 से अधिक पिछड़े गांवों के करीब 44,000 लोगों को सीधा लाभ होगा।

    नेशनल हाईवे 227 से कनेक्ट होगी सड़क

    इस सड़क निर्माण में 6.450 किमी. दूरी तक पीसीसी (कंक्रीट) और 8.900 किमी. दूरी तक कालीकरण किया जाएगा। यह सड़क सीमावर्ती इलाके में विकास और सुरक्षा दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी। सड़क का सीधा जुड़ाव नरहिया-लौकहा-सीतामढ़ी एनएच 227 से होगा, जिससे मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों के बीच संपर्क बेहतर होगा।

    इस कंपनी को मिली निर्माण की जिम्मेदारी

    निर्माण कार्य को समय सीमा में पूरा करने के लिए जिम्मेदारी एनकेएसपी इंफ्रा प्रा. लि. को सौंपी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी।

    कार्यक्रम में कौन-कौन मौजूद रहा?

    कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नेता उमेश घोष ने की और कर्यक्रम में फिरोज यादव, प्रखंड प्रमुख मेराज आलम, मुखिया महासंघ अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव, देवदत्त साह, वरिष्ठ जदयू नेता वशिष्ठ मंडल, मिंटू शाहजादा, अरविंद महतो, राजदेव सिंह, दिनेश गुप्ता, डा.पीतांबर साह, मिहिर झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। यह परियोजना सीमावर्ती इलाके में विकास के नए आयाम स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

    विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने को लेकर बैठक

    विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर बेनीपट्टी प्रखंड के टीपीसी भवन में बीडीओ महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने एवं पीएचईडी द्वारा प्रखंड में 17 जगहों पर ठीक कराए गए नल जल स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

    बैठक में बीडीओ महेश्वर पंडित ने कहा कि नल जल की लघु मरम्मती आवश्यक है। बिजली बिल एवं सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण, पर्येक्षक की बहाली की प्रक्रिया शुरू करें। पंचायत में विकास की गति को तेज करें। विकासात्मक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक को गंभीरता से लेकर डब्लूपीयू के लंबित कार्यों में त्वरित तेजी लाने, नियमित रूप से कचड़ा का उठाव करने, उपभोक्ता शुल्क व अनुरक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

    ये भी पढ़ें- BPSC Success Story: चाय बेचने वाले का बेटा बना अफसर, BPSC निकालने के बाद बता दिया अपना अगला टारगेट

    ये भी पढ़ें- Madhubani Bypass: मधुबनी बाइपास का निर्माण शुरू, उमगांव से भेजा तक बनेगी सड़क; हजारों लोगों को मिलेगा लाभ