Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani Bypass: मधुबनी बाइपास का निर्माण शुरू, उमगांव से भेजा तक बनेगी सड़क; हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:12 PM (IST)

    भारतमाला परियोजना के तहत मधुबनी में उमगांव से भेजा तक बनने वाले बाइपास रोड (Madhubani Bypass Road) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और परियोजना निदेशक सुपौल मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के बनने से मधुबनी शहर के लिए बाइपास के रूप में काम करेगी।

    Hero Image
    मधुबनी बाइपास का निर्माण शुरू, उमगांव से भेजा तक बनेगी सड़क (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जिले में उमगांव से भेजा तक बनने वाले मधुबनी बाइपास रोड का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया। मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परियोजना के निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं परियोजना निदेशक सुपौल मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआई के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने कार्य स्थल का जायजा भी लिया। उन्होंने तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

    जिला अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित हल किया जाएगा।

    परियोजना निदेशक सुपौल मुकेश कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

    मौके पर कौन-कौन मौजूद रहा?

    मौके पर परियोजना उपनिदेशक सुपौल मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, उप प्रबंधक सौरभ कुमार, कार्यस्थल अभियंता अभिलेख राज एवं मुरारी कुमार झा सहित अन्य कर्मचारी एवं संवेदक की मौजूद थे। परियोजना प्रबंधक बद्रीनारायण सिंह एवं परियोजना प्रभारी प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।

    उमगांव-सहरसा पैकेज वन का निर्माण कार्य शुरू:

    • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन इकाई सुपौल के मेसर्स माई रामप्यारी देवी हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2 जनवरी, 2025 से उमगांव-सहरसा पैकेज वन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
    • यह परियोजना के खंड एक में उमगांव से कलुआही एनएच-227 एल तथा खंड 2 में साहरघाट से रहिका एनएच 227 एल, नेपाल बार्डर से मधुबनी शहर को उच्चैठ धाम से जोड़ेगी।
    • परियोजना का खंड 3 मधुबनी बाइपास एनएच527 ए रहिका से रामपट्टी बायपास निर्माण करेगी।
    • यह सड़क मधुबनी शहर के लिए बाइपास के रूप में काम करेगी। खंड चार बिदेश्वरस्थान-भेजा एनएच 527 ए बिदेश्वर स्थान से भेजा में बन रहे नए कोसी महासेतु को जोड़ेगी।
    • नए कोसी महासेतु भेजा से बेकौर एनएच 527 ए, मधुबनी व दरभंगा जिले को सुपौल एवं सहरसा से जोड़ेगी। जिससे यह मार्ग अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन के साथ-साथ सामरिक महत्ता प्रदान करेगी।

    शहर के चार तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

    नगर निगम तालाब, तिलक चौक तालाब, गोवा पोखर, सूडी स्कूल तालाब सहित आधा दर्जन तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इन तालाबों के सौंदर्यीकरण से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का लाभ होगा।

    साल 2016 में नगर निगम तालाब को शहर का मॉडल तालाब बनाने के दिशा में पहल की गई थी। तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया था। तालाब के बीचोंबीच दस लाख की लागत से फव्वारा लगाया गया था। वहीं, अब जीर्णोद्धार कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Madhubani News: मधुबनी के लोगों के लिए खुशखबरी, इन 3 जगहों पर बनेंगे टूरिस्ट स्पॉट, रखी गई आधारशिला

    ये भी पढ़ें- Madhubani Ring Road: मधुबनी में रिंग रोड का खाका तैयार, 18 गांवों से गुजरेगी सड़क; यहां देखें रूट चार्ट