Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: मधुबनी के लोगों के लिए खुशखबरी, इन 3 जगहों पर बनेंगे टूरिस्ट स्पॉट, रखी गई आधारशिला

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:22 PM (IST)

    Madhubani News मधुबनी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने कमला रिवर फ्रंट बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के विकास की आधारशिला रखी है। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी के कंदर्पी घाट राजनगर एवं कन्हौली घाट झंझारपुर में कमला नदी पर व्यू प्वाइंट के निर्माण के लिए तीन करोड़ पैंसठ लाख की परियोजना का शिलान्यास किया।

    Hero Image
    मधुबनी में बनाए जाएंगे तीन टूरिस्ट स्पॉट (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Madhubani News: पर्यटन विभाग के द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के पर्यटकीय विकास की आधारशिला मंगलवार को रखी गयी। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी के कंदर्पी घाट, राजनगर एवं कन्हौली घाट, झंझारपुर में कमला नदी पर व्यू प्वाइंट के निर्माण के लिए करीब तीन करोड़ पैंसठ लाख की परियोजना का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा बाबा बिदेश्वर स्थान, झंझारपुर के लिए पांच करोड़ एक लाख रुपये तथा शांतिनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर के विकास के लिए तीन करोड़ बयालीस लाख रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया गया।

    मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। कमला नदी पर शीघ्र ही दोनों स्थलों पर पर्यटकों के लिए व्यू प्वाइंट के साथ काफी शाप सहित अन्य जनसुविधाओं की उपलब्धता हो जाएगी।

    मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश शुरू

    प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण की घोषणा बाद बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश प्रशासनिक स्तर पर शुरु हो गई है। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर जिला प्रशासन द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण से झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल सहित अन्य राज्यों के बसों का परिचालन संभव होगा। जिससे जिले के लोगों को अन्य राज्यों के लिए बस से यात्रा करने की सुविधा होगी। वहीं, रोजगार में रोजगार में इजाफा होगा।

    रामपट्टी स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण की उम्मीद

    बता दें कि शहर के बीचो-बीच गंगासागर चौक स्थित प्राइवेट बस स्टैंड का स्थानांतरण रामपट्टी स्थित हेचरी परिसर में किए जाने का प्रयास पिछले दो साल से चल रहा है।

    इसी परिसर में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण की उम्मीद किया जा रहा है। प्राइवेट बस स्थानांतरण के लिए जिला राजस्व विभाग द्वारा मत्स्य विभाग को प्रस्ताव भेजने की पहल शुरू हो गई है।

    हालांकि, एक साल पूर्व जिला राजस्व विभाग द्वारा मत्स्य विभाग को बस स्टैंड के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। मगर, मत्स्य विभाग द्वारा एनओसी नहीं देने के चलते बस स्टैंड स्थानांतरण का मामला लटक गया था। साल 2024 में बस स्टैंड स्थानांतरण का मसला मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने के बाद फिर से प्रस्ताव की मांग की गई थी।

    बता दें कि एक दशक पूर्व बस स्टैंड स्थानांतरण के लिए शहर के निधि चौक स्थित तथा पांच साल पूर्व पुलिस लाइन के निकट जमीन की चिन्हित किया गया था। लेकिन स्थानांतरण का प्रयास अधर में लटका रहा।

    वर्तमान बस स्टैंड में यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं

    बता दें कि तीन दशक से शहर के बीचोंबीच प्राइवेट बस स्टैंड के संचालन से शहर में दिनभर बसों की आवाजाही से रेलवे स्टेशन चौक से गंगासागर चौक तक सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। शहर के कई जगहों पर बसों का अवैध ठहराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रहा है। जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को स्टैंड में शेड, पेयजल जैसी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। स्टैंड में शेड नही होने से बारिश-धूप में यात्रियों की फजीहत झेलना पड़ता है।

    बरसात में कीचड़ से लोगों को सड़क पर ही बस का इंतजार करना पड़ता है। प्राइवेट बस स्टैंड से सटे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की स्टैंड का भी यही हाल है।

    ये भी पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज वालों की बल्ले-बल्ले, इन 5 प्रखंडों में 234 किलोमीटर सड़कों का होगा र्निर्माण

    Bihar Jamin Rate: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, नए सिरे से तय होगा इन जमीनों का रेट; पढ़ें डिटेल