Gopalganj News: गोपालगंज वालों की बल्ले-बल्ले, इन 5 प्रखंडों में 234 किलोमीटर सड़कों का होगा निर्माण
Gopalganj News गोपालगंज के गांव में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल यहां 5 प्रखंडों में 109 ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। । इन सड़कों की कुल लंबाई 234 किलोमीटर होगी और इनके निर्माण पर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन योजना के तहत की जाएगी। प्रत्येक प्रखंड में निम्नलिखित संख्या में सड़कें बनाई जाएंगी।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj News: गोपालगंज जिले के पांच प्रखंडों भोरे, हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव व विजयीपुर प्रखंड में 109 ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। 234 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण पर करीब छह करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को ग्रामीण कार्य विभाग ने भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद इन सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।
जानकारी के अनुसार, पांच प्रखंडों में चिन्हित सड़कों का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन योजना के अंतर्गत कराया जाएगा।
इस योजना के तहत भोरे प्रखंड में कुल 27, हथुआ प्रखंड में 39, फुलवरिया प्रखंड में कुल 22, उचकागांव प्रखंड में 16 तथा विजयीपुर प्रखंड में कुल पांच सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
पांच वर्ष पूर्ण बनी उक्त सभी 109 सड़कें वर्तमान समय में जर्जर स्थिति में पहुंच गईं हैं। कई स्थानों पर यह सड़कें टूट व धंस चुकी हैं।
इस कारण ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए विभाग ने इन सड़कों का पुनर्निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
6 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान
जिले के पांच पखंडों भोरे, हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव व विजयीपुर प्रखंड में 109 ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण कराए जाने पर करीब छह करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है।
इन सड़कों के कुछ हिस्सों को पीसीसी व एक लेयर की पिचिंग कराए जाने की योजना है। जरूरत के अनुसार सड़क किनारे किलोमीटर का बोर्ड तथा ह्वाइट पट्टी भी लगाने का कार्य किया जाएगा।
विभाग के स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद इसी साल मार्च माह तक इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए जाने की संभावना है, ताकि बरसात प्रारंभ होने के पूर्व इनका निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके।
100 गांवों की दो लाख की आबादी का होगा फायदा
पांच प्रखंडों में 190 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण से भोरे, हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव व विजयीपुर प्रखंड के करीब सौ गांव की दो लाख की आबादी को सीधा लाभ होगा।
इन गांवों के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा संबंधित गांवों के लोगों को प्रखंड व जिला मुख्यालय तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
जिले के भोरे, हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव व विजयीपुर प्रखंडों की कुल 109 ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। जल्द ही सभी सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। - प्रेम प्रकाश रंजन, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग हथुआ
ये भी पढ़ें
Traffic Challan: बिहार के इन 26 जिलों में कैमरों से कटेगा ऑटोमैटिक चालान, 35 करोड़ रुपये होंगे खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।