Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: मधुबनी में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा; फिर आंख भी फोड़ी

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 11:58 AM (IST)

    Madhubani News मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मधुबनी में युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। Madhubani News: मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में युवक की हुई निर्मम हत्या, खेत से शव बरामद। युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा गया है। आंख भी फोड़ी गई है। सोमवार रात की घटना है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत युवक की पहचान फुलहर गांव के ही शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया (35) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर युवक के पैंट, बेल्ट एवं मोबाइल का बैक कवर आदि बरामद हुए हैं।

    घटना स्थल पर बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती व सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा के नेतृत्व में एफएसएल व स्वान दस्ता की टीम।

    पुलिस घटना की जांच में जुट गई। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक नागालैंड में मजदूरी करता था। 10 दिन पूर्व होली मनाने के लिए घर आया था।

    परिजनों को आशंका है कि गांव में युवक का किसी से झगड़ा हुआ था। हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    ये भी पढ़ें

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी में बड़ा हादसा, 20 फीट नीचे खाई में गिरी बस; यात्रियों में मची चीख-पुकार

    Buxar News: बोलेरो में बना रखा था तहखाना, पुलिस ने जांच की तो उड़े होश; ड्राइवर को तुरंत किया गिरफ्तार