Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में डकैती, बगल के घर में भी डाका; 30 लाख के आभूषण लूट ले गए बदमाश

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:18 PM (IST)

    Bihar Crime News मधुबनी के गंगापुर गांव में स्थित प्रसिद्ध राधाकृष्ण परणामी मंदिर और बगल के गणेश महतो के घर में शनिवार देर रात सशस्त्र डकैतों ने धावा बोल दिया। लगभग 10 से 15 की संख्या में रहे इन डकैतों ने दोनों जगहों पर मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और करीब 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट ले गए।

    Hero Image
    डकैती स्थल पर पूछताछ करते एसडीपीओ पवन कुमार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनौर (मधुबनी)। लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के भेलवा टोल में प्रसिद्ध राधाकृष्ण परणामी मंदिर एवं मंदिर के बगल स्थित गणेश महतो के घर में सशस्त्र डकैतों ने शनिवार की देर रात डाका डाला।

    अपराधियों की संख्या 10 से 15 थी। सभी की उम्र 20 वर्ष से ऊपर बताई गई है। इस डकैती की घटना में लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण डकैत अपने साथ ले गए।

    दोनों जगह पर लोगों को बनाया बंधक

    • डकैती के दौरान दोनों ही जगह उपस्थित लोगों को डकैतों ने हथियार के बल पर बंधक बना लिया। डकैती की सूचना रात में ही 112 की पुलिस को दी गई। पुलिस आई और देखकर चली गई।
    • इसके ठीक दस घंटे बाद एसपी योगेन्द्र कुमार को जानकारी देने के बाद स्थानीय लखनौर थाना पुलिस सक्रिय हुई और दिन के साढे ग्यारह बजे पहले लखनौर पुलिस, फिर एसडीपीओ पवन कुमार, आरएस थाना पुलिस और इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश पहुंचे और छानबीन शुरू की।
    • समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने या किसी अपराधी को चिह्नित किए जाने की जानकारी नहीं मिली।

    सभी कमरों को बदमाशों ने खंगाला

    जानकारी के अनुसार,  नकाबपोश अपराधी पहले परणामी मंदिर के एक गेट का बाहर से ही कुंडी खोलकर या तोड़कर मंदिर प्रांगण में पहुंचे और पुजारी राज कुमार महतो जो अपनी पत्नी के साथ एक कमरा में सोए थे, दोनों को बंधक बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी की पत्नी प्रमीला देवी के आभूषण ले लिये और उसके बाद पुजारी को ले मंदिर का गर्भगृह खुलवाया और वहां आलमीरा में रखे चांदी के चार सेट राधा कृष्ण के मुकुट लिये। उसके बाद सभी कमरों को खंगाला।

    एक अन्य पुजारी ब्रजकिशोर दास के एक रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे गये एक लाख नकद सहित अन्य सामानों की डकैती की।

    इस दौरान पुजारी राज कुमार महतो के साथ हल्की मारपीट भी की गई। पुजारी ब्रजकिशोर दास ऊपर मंजिल पर सोए थे, वहां तक डकैत नहीं पहुंच सके। जाते जाते सभी लोगों को एक रूम में बंद कर छोड़ दिया।

    उसके बाद बगल के एक राजमिस्त्री गणेश महतो के घर में घुसे जहां उनके स्वजनों को खिड़की से जान मारने की धमकी दी।

    किवाड़ का हुक तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और दो-तीन रूम को छानकर यहां से करीब 20 से 25 लाख के स्वर्णाभूषण एवं अन्य सामानों की डकैती की।

    यहां से जाते वक्त डकैतों ने सभी लोगों को एक रूम में बंद कर दिया। बाद में किसी तरह पड़ोसियों ने उनलोगों को बाहर निकाला।

    रात में ही सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस पहुंची और छानबीन कर चली गई लेकिन स्थानीय थाना एवं वरीय अधिकारी एसपी के संज्ञान के बाद 11.30 बजे पहुंचे। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    बालू की ढुलाई को लेकर पटना DM ने बनाया गजब का प्लान, सड़कों पर अब नहीं लगेगा जाम! इस विभाग तक पहुंचा नया प्रस्ताव

    बजट पर तेजस्वी की डिमांड पर JDU का पलटवार, 'पहले माता-पिता के कार्यकाल का हिसाब दें तेजस्वी'