Madhubani News: भारतीय सीमा में प्रवेश करते एक चीनी नागरिक के साथ दो नेपाली गिरफ्तार, बरामद हुई ये चीजें
लदनियां में एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी नागरिक यू शीनचाव को गिरफ्तार किया। उसके पास से चीनी पासपोर्ट लैपटॉप और 15 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए। वह सीमा स्तम्भ की फोटो और वीडियो बना रहा था। साथ ही दो नेपाली नागरिक भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
संवाद सहयोगी, लदनियां (मधुबनी)। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 18वीं बटालियन राजनगर के अंतर्गत लदनियां बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे लदनियां बॉर्डर पर भारतीय सीमा में प्रवेश करते एक चीनी नागरिक के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चीनी नागरिक की पहचान यू शीनचाव (40) व नेपाल के सिरहा जिला के बरियार पट्टी निवासी मुकेश दास (35) एवं संजीव दास (45) के तौर पर हुई है।
लदनियां थाना पुलिस के हवाले किए गए चीनी और नेपाली नागरिक
चीनी नागरिक के साथ दो नेपाली नागरिकों की गिरफ्तारी के मामले की जांच के लिए एसएसबी 18वीं बटालियन के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा, उप कमांडेंट राम नारायण विश्वास ने जवानों के साथ बीओपी पहुंच कर सभी बिंदुओं पर जांच की। कार्रवाई को पूरा करने के बाद तीनों को लदनियां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चीनी नागरिक और नेपाली नागरिक नेपाल से भारतीय सीमा होते हुए लदनियां बाजार प्रवेश करने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा के नो मेंस लैंड पार कर पिलर संख्या 255/03 की फोटो व वीडियो बना रहे थे।
फोन सहित ये चीजें हुईं बरामद
गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से चीन का पासपोर्ट, एक मोबाइल, एक लैपटॉप, 15 चाइनीज क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है। चीनी नागरिक के गिरफ्तार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह लदनियां पहुंचे।
सुरक्षा एजेंसी भी पहुंची लदानियां
चीनी नागरिक के गिरफ्तार होने की सूचना पर सुरक्षा ऐजेंसी के अधिकारी भी लदनियां पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में एसएसबी के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीनी नागरिक का वीजा नेपाल का है। गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान पहले रक्सौल में सीमा पर चार चीनी नागरिक पकड़े गए थे।
ये भी पढ़ें
भारत-नेपाल सीमा पर कनाडा का नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में उगलेगा कई गहरे राज?
बिहार के 85 पुलों का होगा ऑडिट, 747 पदों पर मिलेगी नौकरी; बाढ़ से बचाव को लेकर कैबिनेट में अहम फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।