Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: नीतीश कुमार को लगा झटका, JDU की टॉप लीडरशिप में आया 'क्रैक'; 3 दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:00 PM (IST)

    बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आई है। जदयू के तीन वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है। जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और जदयू नेता अविनाश राम ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं का कहना है कि वे बिहार के भविष्य को बचाने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश स्तर के तीन नेताओं ने जदयू छोड़ दी है। पीटीआई फाइल

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। प्रदेश राजद कार्यालय पटना पहुंचकर बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इं. प्रभाष कुमार के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। जिनमें जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा व जदयू नेता अविनाश राम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष तीनों नेताओं ने राजद की सदस्यता ली।

    क्यों ली राजद की सदस्यता?

    मौके पर रणविजय साहू ने कहा कि सभी लोग लालू प्रसाद यादव के विचार सामाजिक न्याय व तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है। मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने स्वागत किया।

    जदयू छोड़कर राजद में आने वाले नेताओं का स्वागत करते तेजस्वी यादव। सौजन्य : राजद

    तेजस्वी यादव और संजय यादव से हुई मुलाकात

    इं. प्रभाष कुमार ने बताया कि रणविजय साहू ने सभी को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न का गमछा व लालू प्रसाद के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया और राजद की सदस्यता ग्रहण करवाया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राज्यसभा सांसद संजय यादव से भी मुलाकात हुई।

    तेजस्वी ने क्या कहा?

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनलोगों के पार्टी में आने से मधेपुरा सहित पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

    प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद व युवा नेता मिलन यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजद को मजबूती मिलेगी।

    वहीं, रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा एवं अविनाश राम ने कहा कि हमलोग बिहार के भविष्य को बचाने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।

    तेजस्वी की सरकार बनने पर शत प्रतिशत डोमिसाइल पॉलिसी लागू होगी : इं. प्रभाष

    एक दिन पहले इं. प्रभाष ने मधेपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। बिहार सरकार की ओर से नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस भी दी जाएगी। एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते इं. प्रभाष व मौजूद अन्य। जागरण

    उन्होंने कहा कि एक लाख विद्यार्थी पर मात्र सात कॉलेज हैं। शराबबंदी लागू होने के बाद लगभग 13 लाख लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें 99% अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर अलग से दिव्यांग मंत्रालय और आयोग का गठन किया जाएगा और उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा।

    राजद नेता ने कहा, प्रत्येक महिला को हर महीने 2500 रुपये, पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये, 200 यूनिट बिजली फ्री एवं बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इं. प्रभाष ने कहा, भाजपा-जदयू की सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अंगूठा छाप हैं?', बिहार में 'आरक्षण' पर घमासान; तेजस्वी पर खूब बरसे JDU नेता

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में BJP को 'बेनकाब' करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस, चुनाव से पहले बनाया ये मास्टर प्लान

    comedy show banner
    comedy show banner