Lakhisarai News: तीन बच्चों और पति को छोड़कर फरार हुई महिला, प्रेमी पहले ही कर चुका है दो शादियां
लखीसराय के रामगढ़ चौक में एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर गांव के ही एक व्यक्ति के साथ भाग गई। महिला के पति बजरंगी केसरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पहले भी उसी आदमी के साथ भाग चुकी है। पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है।

संवाद सूत्र, रामगढ़ चौक (लखीसराय)। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के सुरारी इमामनगर पंचायत अंतर्गत बड़हरा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव निवासी बजरंगी केसरी की पत्नी पिंकी देवी 16 सितंबर की रात अचानक तीनों बच्चों और पति को छोड़ फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक वह गांव के ही एक शख्स कुंदन पासवान के साथ गई है। बजरंगी केसरी ने बताया कि पत्नी के अचानक गायब होने के बाद उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः शनिवार को उन्होंने हलसी थाना पहुंचकर आवेदन देकर खोजने एवं उचित कार्रवाई की मांग की।
पहले भी हो चुकी है फरार
बजरंगी केसरी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि लगभग एक साल पहले भी उसकी पत्नी कुंदन पासवान के साथ फरार हो गई थी। उस समय मामला रामगढ़ चौक थाना में दर्ज हुआ था और समझौते के आधार पर पत्नी को घर वापस ले आया था, लेकिन अब वह दोबारा उसी युवक के साथ भाग गई है।
उन्होंने बताया कि कुंदन पासवान की दो शादियां हो चुकी हैं। उसकी एक पत्नी का निधन हो चुका है, जबकि दूसरी पत्नी जिंदा है। दोनों पत्नियों से उसे तीन बेटियां और एक बेटा भी है। इसके बावजूद वह ऐसे कार्य में शामिल हुआ है। बजरंगी केसरी ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।