Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में वज्रपात का कहर, बक्सर समेत कई जिलों में 10 लोगों की मौत; 14 झुलसे

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:52 PM (IST)

    बिहार में सोमवार को बारिश और तूफान के दौरान वज्रपात से 10 लोगों की जान चली गई और 14 घायल हो गए। मृतकों में बक्सर पश्चिम चंपारण कटिहार और लखीसराय के लोग शामिल हैं। बक्सर में पेड़ के नीचे छिपने और मवेशी चराने वाले लोग शिकार हुए। कटिहार में एक बच्चा और एक महिला की मौत हुई। लखीसराय में भैंस चरा रहे एक व्यक्ति की जान गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण टीम, पटना। प्रदेश में सोमवार को वर्षा और मेघ गर्जन के दौरान वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

    मृतकों में बक्सर के चार, पश्चिम चंपारण के तीन, कटिहार के दो व लखीसराय के एक शामिल हैं। बक्सर जिले में चौसा के थाना घाट में भीगने से बचने को पेड़ के नीचे छिपे दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरबतपुर में कर्मनाशा नदी किनारे मवेशी चरा रहे एक की मौत हो गई। वहीं, राजपुर में देवढ़िया गांव की बधार में आम चुनने के दौरान 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। साथ रहा युवक बुरी तरह झुलस गया।

    सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में जारी है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है। कटिहार जिले के फलका प्रखंड स्थित मघेली गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक मु. मोजक्कीर का पुत्र मु. मौजफ्फिर (15) है। वर्षा के पानी में वह स्नान कर था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया।

    वहीं, बारसोई प्रखंड की बेलवा पंचायत के खोताहर गांव में घर के समीप घास काट रही महिला अनवरी बेगम की मौत हो गई, जबकि जहांआरा खातून जख्मी हो गईं। ल

    खीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव में सोमवार को वज्रपात से विदेशी यादव (40) की मौत हो गई। वे भैंस चरा रहे थे।

    पश्चिम चंपारण में बगहा के मेघवल मठिया में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए। मृतकों की पहचान वार्ड 10 निवासी नइमुद्दीन अंसारी के पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी व सफीना खातून के पुत्र अशफाक अंसारी के रूप में की गई है। अशफाक, नाना अलाउद्दीन अंसारी के घर रहता था।

    आम के बगीचे में गए थे सभी

    घटना में इसी गांव के शहादत अंसारी का 23 वर्षीय पुत्र शमीम अंसारी, नेजाम मियां का 11 वर्षीय पुत्र अजीम मियां और झगड़ू पासवान का सात वर्षीय पुत्र धीरज कुमार झुलस गए। सभी गांव से पूरब आम के बगीचे में गए थे।

    लौरिया प्रखंड की दनियाल परसौना पंचायत के सुगरछाप गांव के पश्चिम वृति सरेह में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी किसान विद्याकांत पांडेय के खेत से धान की रोपनी कर लौट थे।

    तेज गर्जन के साथ वज्रपात में सुगरछाप गांव निवासी राजू पासवान की पत्नी सविता देवी (36) की मौत घटनास्थल पर हो गई। रामज्ञा पासवान की पत्नी तारा (65), बहादुर राऊत की पत्नी सोना कुंअर (66), नत्थू राम के पुत्र मनोज राम (40), बसंत पासवान की पत्नी बबीता देवी (40) व प्रमोद राम की पत्नी बियफी देवी (45) झुलस गए। सभी का इलाज गांव में ही किया गया।