Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नीलामी के बाद भी नहीं मिले खरीदार, विभाग ने सात दिनों में सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    लखीसराय के अस्पतालों में 18 एंबुलेंस और अन्य वाहन वर्षों से बेकार पड़े हैं जिससे अस्पताल परिसर में जगह की कमी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इन वाहनों को कंडम घोषित कर नीलाम करने का आदेश दिया है। पहले 10 वाहनों की नीलामी की कोशिश की गई लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला। अब बाकी बचे वाहनों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

    Hero Image
    नीलामी के बाद भी वाहनों के नहीं मिले खरीदार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। जिले के विभिन्न अस्पताल परिसरों में स्वास्थ्य विभाग की 18 अनुपयोगी एंबुलेंस और अन्य वाहन वर्षों से बेकार पड़े-पड़े सड़ रहे हैं। इन जर्जर हो चुके वाहनों ने अस्पताल परिसरों के महत्वपूर्ण स्थल को भी अवरुद्ध कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर सभी अनुपयोगी एंबुलेंस और वाहनों को कंडम घोषित कर मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) से मूल्यांकन कराते हुए सात दिनों के भीतर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    नीलामी के लिए नहीं मिले खरीदार

    सिविल सर्जन डॉक्टर बीपी सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2022 में जिला रद्दीकरण समिति की बैठक में 10 अनुपयोगी वाहनों की नीलामी का निर्णय लिया गया था। एमवीआइ द्वारा इन वाहनों को रद्दीकरण के योग्य पाया गया और उनका न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया।

    29 नवंबर 2022 को इन वाहनों की सूची एमएसटी पोर्टल पर डाल दी गई, लेकिन एक भी खरीदार सामने नहीं आया। इस कारण ये सभी वाहन अब भी अस्पताल परिसरों में जगह घेरे खड़े हैं।

    आठ वाहनों के मूल्य का इंतजार

    सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा भेजी गई सूची में 10 वाहनों का मूल्य पहले से निर्धारित है, जबकि आठ अन्य वाहनों का मूल्यांकन कराया जाना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इन शेष वाहनों का भी मूल्यांकन कर जल्द रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    मूल्य निर्धारित किए गए अनुपयोगी वाहन

    बीआर 01 पीएफ -1107, बीआर 01 पीडी -9089, बीआर 01 पीई -3716, बीआर 01 पीई- 3384, बीआर 01 पीएफ-0966, बीआर 01 पीडी-9087, बीआर 01 पीडी-9083, बीआर 01 पीडी-1264, बीआर 01 पीडी-0967 एवं बीआर 01 पीडी-9093 के मूल्य निर्धारित हैं।

    मूल्यांकन किए जाने वाले वाहन

    बीआर 01 पीएच-8391, बीआर 01 पीडी-9391, बीआर 01 पीएच-8746, बीआर 25 पी-9693, बीआर 25 पी-9678, बीआर 01 पीके-8147, बीआर 25 पीए-0829 एवं बीआर 01 पीजी-1326 आदि शामिल हैं।

    अनुपयोगी वाहनों से संबंधित पूरी जानकारी विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। विभागीय आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डॉक्टर बीपी सिन्हा, सिविल सर्जन, लखीसराय

    यह भी पढ़ें- Bihar News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी के मंच पर बिन बुलाए मेहमान साबित हुए पप्पू यादव, कन्हैया को भी नहीं मिली जगह

    comedy show banner
    comedy show banner