Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravani Mela 2025: मनकठा सहित इन स्टेशनों पर ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव, लोगों को होंगी सुविधाएं

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    श्रावणी मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर मंडल ने 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक कई स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया है। मनकठा खुसरुपुर समेत कई हाल्ट स्टेशनों पर इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें रुकेंगी। यह फैसला कांवरियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि उन्हें यात्रा में कोई परेशानी न हो। इससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी।

    Hero Image
    श्रावणी मेला के दौरान मनकठा सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव 11 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक लागू रहेगा।

    इस अवधि में मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा ममरखाबाद हाल्ट और शुक्रदास ग्राम हाल्ट स्टेशनों पर निम्नलिखित गाड़ियां कुछ मिनटों के लिए रुकेंगी।

    यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि श्रावणी मेले में लाखों कांवरियों की भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थायी रूप से रुकने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस- 19:59/20:01 बजे मनकठा स्टेशन पर ठहराव।
    • 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस- 08:08/08:10 बजे मनकठा स्टेशन पर ठहराव।
    • 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस- 09:47/09:49 बजे खुसरुपुर और 09:52/09:54 बजे हरदास बीघा पर ठहराव।
    • 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस- 17:21/17:23 बजे हरदास बीघा और 17:26/17:28 बजे खुसरुपुर पर ठहराव।
    • 53231 तिलैया-दानापुर पैसेंजर और 53232 दानापुर-तिलैया पैसेंजर क्रमश: टेका बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट और बुद्धदेवचक यादव नगर पर रुकेंगी।

    इसके अलावा किऊल-पटना और झाझा-पटना मेमू ट्रेनों समेत कई पैसेंजर गाड़ियां भी विभिन्न हाल्ट स्टेशनों पर अस्थायी रूप से ठहरेंगी।

    यह भी पढ़ें- Shrawani Mela 2025: श्रावणी मेला की तैयारियों में जुटी सरकार, इन 7 अधिकारियों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें- Shravani Mela 2025: बनारस की तर्ज पर अबकी श्रावणी मेले में LASER SHOW नमामि घाट पर देखें शिव और संस्कृति का अद्भुत नजारा

    comedy show banner
    comedy show banner