Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ RJD ने निकाला मार्च, पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे; SP बोले- होगी कार्रवाई

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:04 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लखीसराय में निकाले गए कैंडल मार्च में कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को यह नारा लगाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित नेतागण। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है। इस हमले को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

    पहलगाम की घटना को बिहार के लखीसराय में भी राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला था। अब इस मार्च में कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण चरण दास का कहना है कि अति उत्साह में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। जानकारी हो कि सूर्यगढ़ा में राजद ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला था। इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित जिला स्तर के सभी नेता कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

    भाकपा भी हुआ था शामिल

    सूर्यगढ़ा में आयोजित राजद के कैंडल मार्च में भाकपा भी शामिल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर भाकपा के कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर ने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाया था। उसके साथ राजद के नेताओं ने भी नारा लगाया।

    एसपी बोले- जांच का दिया गया आदेश

    इस मामले पर लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा है कि मैंने भी वीडियो देखा है। इसकी जांच का आदेश दिया गया है। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

    नेता पर हुई कार्रवाई

    वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले भाकपा नेता कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले 2 पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बदलने लगा किशनगंज का राजनीतिक समीकरण

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, वक्फ कानून को लेकर एक और नेता ने दिया इस्तीफा