Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं, निगरानी के लिए सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

    Updated: Thu, 15 May 2025 02:43 PM (IST)

    लखीसराय जिले में मनरेगा योजनाओं में दोहराव रोकने के लिए युक्ति धारा पोर्टल शुरू किया गया है। पहले चरण में सात पंचायतों का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया है। युक्ति धारा पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की निगरानी की जाएगी और ग्राम सभा में पारित योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 2026-27 तक सभी पंचायतों में यह प्रणाली लागू होगी।

    Hero Image
    युक्ति धारा पोर्टल के माध्यम से होगी मनरेगा की निगरानी

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। मनरेगा की योजनाओं में दोहराव कर राशि की लूट-खसोट किए जाने संबंधित मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं। मनरेगा योजना के दोहराव पर रोक लगाने एवं पारदर्शिता बरतने को लेकर सरकार ने युक्ति धारा पोर्टल शुरू किया है। अब युक्ति धारा पोर्टल के माध्यम से मनरेगा के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की निगरानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात पंचायतों का चयन

    इसको लेकर प्रथम चरण में सरकार ने जिले के प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत को युक्ति धारा पोर्टल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया है।

    जिसमें लखीसराय प्रखंड के गढ़ी विशनपुर, सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर, बड़हिया प्रखंड के खुटहा पश्चिमी, पिपरिया प्रखंड के वलीपुर, हलसी प्रखंड के हलसी, रामगढ़चौक प्रखंड के तेतरहट एवं चानन प्रखंड के महेशलेटा पंचायत शामिल है।

    युक्ति धारा पोर्टल से संचालित होंगी योजनाएं

    युक्ति धारा के रूप में चयनित पंचायतों में मनरेगा की सारी योजनाएं युक्ति धारा पोर्टल के माध्यम से ही संचालित होंगी। ग्राम सभा में पारित योजनाओं को युक्ति धारा पोर्टल पर अपलोड करते हुए योजनाओं की एंट्री की जाएगी। उक्त पंचायतों में अब मनरेगा के सामान्य नियमों के तहत योजनाओं की एंट्री नहीं की जाएगी।

    युक्ति धारा के माध्यम से प्रत्येक योजना स्थल पर पोलिगोन के माध्यम से नक्शा बनाते हुए एंट्री की जाएगी। ताकि संबंधित योजना का दोहराव नहीं हो पाए। युक्ति धारा के माध्यम से विभाग द्वारा योजना का सीधे भुवन पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

    इस संबंध में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में सात पंचायत को युक्ति धारा के तहत पायलट प्राजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2026-27 से सभी पंचायतों में युक्ति धारा के माध्यम से ही योजनाओं का क्रियान्वयन होगा।

    कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कार्यपालक सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को युक्ति धारा पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन कराने को लेकर विस्तृत जानकारी दी जा चुकी है।

    ये भी पढ़ें

    Marigold Farming: गेंदे की खेती पर किसानों को मिल रही 50 फीसदी तक की सब्सिडी, जानें कैसे करें अप्लाई

    Bihar News: मर्चा धान की खेती करने वाले किसान अब हो जाएंगे मालामाल! नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा