Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lakhisarai News: अब लखीसराय में गरजेगा बुलडोजर, तोड़ी जाएंगी 123 दुकानें; जिला परिषद का बड़ा फैसला

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:10 PM (IST)

    लखीसराय जिला परिषद ने अपने पुराने और जर्जर बाजार को तोड़कर नए सिरे से निर्माण करने का फैसला किया है। इस क्रम में कुल 123 दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा। दुकानदारों को निर्धारित तिथि तक अपनी दुकान से संबंधित कागजात जिला परिषद कार्यालय में जमा करने होंगे। बता दें कि जिला परिषद के मार्केट का भवन जर्जर हो चुका है। दुकान की छतें काफी डैमेज हो गई है।

    Hero Image
    शहर के पुराने बाजार में जिला परिषद की दुकानें। जागरण

    मुकेश कुमार, लखीसराय। जिला परिषद अपनी परिसंपत्तियों की सुरक्षा के साथ ही आमदनी बढ़ाने की तैयारी में जुटा हुआ है। जिला परिषद की दुकानों का नए सिरे से इकरारनामा करने की चल रही प्रक्रिया के बीच एक और बड़ा निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पुराने बाजार में निरीक्षण के आसपास के पुराने मार्केट को तोड़कर उसका नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इस क्रम में कुल 123 दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा। भवन प्रमंडल लखीसराय की टीम ने जिला परिषद के पुराने मार्केट भवन की जांच में उसे जर्जर और अनुपयोगी घोषित कर दिया है।

    नए सिरे से होगा दुकानों का निर्माण

    विभागीय अभियंता की जांच रिपोर्ट के बाद जिला परिषद ने जर्जर भवन को तोड़कर नए सिरे से निर्माण कराने का निर्णय लिया है। जिला परिषद निरीक्षण भवन के आगे महावीर मार्केट सहित राजू मार्केट, लोहिया मार्केट को तोड़ा जाएगा। इसमें अभी कुल 123 दुकानें संचालित हैं।

    इन दुकानों में मुश्किल से 10 फीसद भी वास्तविक दुकानदार नहीं है जिनके नाम से दुकान का इकरारनामा किया गया था। अधिकांश दुकानों का मनमाना किराया वसूला जाता है। पुराने बाजार स्थित जिला परिषद के मार्केट का भवन जर्जर हो चुका है। दुकान की छतें काफी डैमेज हो गई है।

    भवन प्रमंडल की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुराने भवन को आंतरिक रूप से जर्जर मानते हुए तोड़कर नए भवन का निर्माण कराने की अनुशंसा की है। संबंधित मार्केट के जितने भी दुकानदार हैं उन सभी को अपनी दुकान से संबंधित साक्ष्य, कागजात निर्धारित तिथि तक जिला परिषद कार्यालय में जमा करना होगा। जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सुमित कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    किस मार्केट में कितनी दुकानें तोड़ी जाएंगी?

    • मुख्य सड़क किनारे महावीर मार्केट - 49 दुकान
    • मुख्य सड़क किनारे लोहिया मार्केट सेक्टर-ए - 27 दुकान
    • मुख्य सड़क किनारे लोहिया मार्केट सेक्टर-बी - 27 दुकान
    • मुख्य सड़क किनारे राजू मार्केट - 20 दुकान

    दुकानदारों को कब तक जमा करने होंगे डॉक्युमेंट

    • लोहिया मार्केट सेक्टर-ए के दुकानदारों को 12 से 17 फरवरी तक
    • लोहिया मार्केट सेक्टर-बी के दुकानदारों को 18 से 24 फरवरी तक
    • महावीर मार्केट के दुकानदारों को 25 फरवरी से एक मार्च तक
    • राजू मार्केट के दुकानदारों को सात मार्च से 13 मार्च तक

    ये भी पढ़ें- Lakhisarai News: लखीसराय वालों के लिए खुशखबरी, इस जगह होगा बाइपास का निर्माण; पटना से दूरी होगी कम

    ये भी पढ़ें- Lakhisarai: इंसानियत शर्मसार, सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी; बुजुर्ग महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म