Lakhisarai: इंसानियत शर्मसार, सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी; बुजुर्ग महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में घर में घुसे दो लोगों ने बुजुर्ग के साथ हैवानियत की। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात गांव के ही नकाबपोश अपराधियों ने घुसकर सिगरेट की मांग की। घर में मौजूद शख्स द्वारा गेट नहीं खोलने पर अपराधियों ने दरवाजा तोड़कर बुजुर्मग महिला से मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
आरोपित गिरफ्तार
अपराधियों ने बुजुर्ग के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की है। रात को ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। गांव के ही अपराधी विशाल कुमार पुत्र बिल्लू यादव एवं सौरभ कुमार पुत्र सदानंद यादव उर्फ बुचचू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों शराब के नशे में थे। पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल लखीसराय इलाज के लिए भेजा है। घटना की पुष्टि एसपी अजय कुमार ने की है।
जानकारी हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव स्थित एक घर मे परचून की दुकान थी। रात करीब 12 बजे चार की संख्या में बदमाश आए और उसने गृहस्वामी से सिगरेट की मांग की।
गृहस्वामी द्वारा देर रात होने के कारण सिगरेट देने में बिलंब करने पर बदमाशों ने धारदार कट्टा से घर के आगे का दरबाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया। उस समय घर मे पीड़िता के अलावा उसके पति और उसकी पुत्रबधू मौजूद थी।
महिला के साथ किया दुष्कर्म
बदमाशों ने एक महिला को जबरन खींचकर उसे घर से दूर बहियार ले गए। जहां नशे में धुत्त बदमाशों ने उक्त महिला के कपड़े फाड़ दिए महिला जब अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगी तो उसका मुहं बंदकर बदमाशों ने पहले महिला की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उस महिला के साथ दुष्कर्म किया।
महिला को बहियार ले जाने के बाद गृहस्वामी द्वारा हो हल्ला करने के बाद महिला की जब खोज की गई तो पीड़िता बहियार स्थित एक खेत मे बेसुध पड़ी थी। गृहस्वामी द्वारा 112 पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस महिला को बहियार से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पीड़िता के पति ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। महिला के साथ बेरहमी से पिटाई के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात कही है।
अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने भी बदमाशों द्वारा जबरन घर से बहियार ले जाने मारपीट करने और गलत कार्य करने की बात स्वीकार की है।
क्या कहतें हैं पदाधिकारी
जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप की घटना हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अपराधी के बारे पता लगाया जा रहा है। इसके लिए टीम गठित कर ली गई है। पीड़िता का भी बयान लिया गया है। पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अजय कुमार, एसपी ,लखीसराय
ये भी पढ़ें
Motihari News: अनाम इश्क की धधकती आग में जल रहे खून के रिश्ते, 21 दिनों में हुए पांच मर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।