Motihari News: अनाम इश्क की धधकती आग में जल रहे खून के रिश्ते, 21 दिनों में हुए पांच मर्डर
मोतिहारी (Motihari News) में प्रेम की आग ने खून के रिश्तों को जलाकर राख कर दिया है। जनवरी महीने में ही पांच लोगों की जान चली गई। बेटी ने मां को मौत के घाट उतारा बेटे ने पिता को मार डाला और माता-पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। ये सभी घटनाएं प्रेम संबंधों के कारण हुई हैं।

सुशील वर्मा, मोतिहारी। ये जो इश्क है ... ठीक उसी तरह से है, जैसे धीमी आंच पर गीली लकड़ी जल रही हो ...। जैसे ही लकड़ी सूख रही और आग धधक रही... खून के रिश्ते जलकर राख हो जा रहे ...! यह अनाम इश्क है ..., इसका नाम होते जिंदगी पर मौत का ताला ...! कारण, सामाजिक मर्यादाएं टूट रहीं। रिश्तों में दाग के साथ विछोह का दर्द क्रोध जगा रहा। रिश्तों पर दाग पसंद नहीं, सो अपने अपनों का खून बहा रहे।
जिले के हरसिद्धि में जब बेटी ने मां के सिर पर कुल्हाड़ी मार हत्यारिन बनने का कारण बताया तब सभी स्तब्ध रह गए। पांच जनवरी को हुई यह घटना एक ऐसी घटना थी कि जो मां अपनी जिस बेटी के दम पर घर में अकेली सुरक्षित महसूस करती थी उसी बेटी ने मां को अपने इश्क (विवाह बिना प्रेम) के लिए मौत की नींद सुला दी।
सामाजिक तौर पर चिंता का माहौल
सामाजिक तौर पर इस घटना ने चिंता का माहौल पैदा किया ही था कि एक के बाद एक घटना ...! बंदिशों के टूटने का असर साफ ...! बेटी मां की कहानी खत्म होती कि बेटे ने पिता को मार दिया। माता-पिता, चाचा व भाई ने मिलकर बेटी को। जीजा ने साले को ... आदि।
अकेले जनवरी महीने के 21 दिनों में स्वजनों के लिए अनचाहे इश्क ने पांच जिंदगानियां मिटा दी। घटनाएं अरेराज व चकिया अनुमंडल क्षेत्र में हुईं। इन दोनों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार व सत्येंद्र कुमार सिंह बताते हैं- इन मामलों में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में पुलिस काम कर रही, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो।
केस वन : मां की हत्यारिन हुई बेटी
पांच जनवरी 2025 को हरसिद्धि थानाक्षेत्र के घिवाढाड़ गांव निवासी मंजू देवी की पुत्री सोनी कुमारी ने इस कारण से अपनी मां की की हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसके विवाह पूर्व प्रेम का विरोध किया था। पुलिस सोनी को जेल भेज चुकी है।
केस दो: चचेरे बहनोई ने की साले की हत्या
13 जनवरी 2005 को चकिया रेलवे स्टेशन के पास एक चचेरे बहनोई ने अपने चचेरे साले की हत्या इस कारण से कर दी क्योंकि उसे संदेह था कि उसके साले का अवैध संबंध उसकी पत्नी से था। मामले में पुलिस आरोपित मोहम्मद वाहिद को जेल भेज चुकी है।
केस तीन : पिता ने की विवाहित बेटी की हत्या
13 जनवरी 2025 को कोटवा थाना के कररिया वैरागी टोला गांव में विवाहित पुत्री रोशनी कुमारी की हत्या उसके माता-पिता ने कर दी। उन्हें बेटी के रिश्ते पसंद नहीं थे। पुलिस पिता बिनोद प्रसाद को जेल भेज चुकी है।
केस चार : पिता की शिकायत सुनते बेटे न कर दी हत्या
19 जनवरी 2025 को हरसिद्धि थाना के माणिकपुर विशुनपुरा गांव में पिता के अवैध संबंधों की जानकारी मिलने के बाद चौकीदार पिता मस्तकीम अंसारी की हत्या पुत्र पिता गुड्डू अंसारी ने कर दी। पुलिस को फोन किया और स्वयं गिरफ्तार हो गया।
केस पांच : माता-पिता, चाचा व भाई ने की किशोरी की हत्या
20 जनवरी 2025 की रात कल्याणपुर थानाक्षेत्र के सिसवा खरार गांव गांव में एक नाबालिग किशोरी का प्रेम-प्रसंग जानने के बाद उसके माता-पिता, चाचा व भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पिता गणेश सहनी, भाई गुड्डू कुमार व चाचा चतुरी सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।