Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lakhisarai News: किऊल स्टेशन पर पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, सुरक्षा कड़ी

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:24 PM (IST)

    Lakhisarai News किऊल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेल थाना पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। लखीसराय के नया टोला निवासी चंदन कुमार को प्लेटफार्म संख्या छह-सात पर संदिग्ध अवस्था में घूमने के बाद पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से मुंगेर निर्मित पिस्टल बरामद हुई। युवक को रेल थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    किऊल रेलवे स्टेशन पर पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। Lakhisarai News: लखीसराय किऊल आरपीएफ और किऊल रेल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह-सात पर एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ धर दबोचा।

    युवक की पहचान गिरफ्तार किए गए युवक की शिनाख्त लखीसराय थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड नंबर दो निवासी रामजी मंडल के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है।

    संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि युवक बुधवार की रात किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह-सात पर संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा था।

    तलाशी में पिस्टल बरामद आरपीएफ के जवानों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा, जिसके बाद आरपीएफ और किऊल रेल थाना की पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से मुंगेर में बनी एक पिस्टल बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल थाना पुलिस को सौंपा गिरफ्तार किए गए युवक को पिस्टल के साथ किऊल रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime: बिहार में ऑनर किलिंग से सनसनी, भाई ने बहन और प्रेमी को हथौड़े से पीटकर मार डाला

    Buxar News: बक्सर पुलिस ने 24 घंटे में 18 लोगों को क्यों किया गिरफ्तार? एसपी ने लिया एक्शन