Lakhisarai News: मनकट्ठा स्टेशन का मुख्य बुकिंग क्लर्क तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार, RPF ने धर दबोचा
Lakhisarai News किऊल आरपीएफ ने मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग क्लर्क अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्हें अधिक कीमत लेकर तत्काल टिकट बेचने के आ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,लखीसराय। Lakhisarai News: किऊल आरपीएफ ने बुधवार को किऊल-मोकामा रेलखंड के मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के आरक्षित काउंटर के मुख्य बुकिंग क्लर्क को अधिक कीमत लेकर बेचने को लेकर पास में रखे तत्काल टिकट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के गिरफ्तार मुख्य बुकिंग क्लर्क पटना जिले के मसौढ़ी थाना के नदौलमठ के स्व. रामसेवक प्रसाद के पुत्र अजय कुमार हैं। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मनकट्ठा के आरक्षण काउंटर के मुख्य बुकिंग क्लर्क द्वारा आम लोगों को तत्काल टिकट नहीं देकर अधिक कीमत पर बिक्री की जाती है।
इसके आलोक में बुधवार को मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान बुकिंग काउंटर पर की बोर्ड के समीप एक उजला रंग का पुर्जा एवं एक तत्काल टिकट दिखाई पड़ा। स्टेशन मास्टर अशोक कुमार सिंह को साथ लेकर आरक्षण काउंटर के भीतर जाकर जांच की गई।
तत्काल टिकट का पीएनआर नंबर 6651649591 यात्रा की तिथि 25 अप्रैल 2025 लोकमान्य तिलक कुल भाड़ा 5,060 रुपये पाया गया। पुर्जा पर ट्रेन संख्या 13019 अप, यात्रा की तिथि दो मई 25 हावड़ा से लखनऊ पीएनआर संख्या 6551644216 लिखा हुआ पाया गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य बुकिंग क्लर्क कुछ भी नहीं बता पाया। इसके बाद उसने बताया कि टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति चार सौ रुपये अधिक लेकर वे लोगों को उपलब्ध कराते हैं। ईटीसी कैश रिकार्ड के मुताबिक 21,420 रुपये काउंटर स्क्रीन पर पाया गया परंतु काउंटर के बाक्स में मात्र 14,010 रुपये पाया गया।
तलाशी लेने पर उसकी जेब से चार सौ रुपये नकद एवं वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी दल में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, आरक्षी शंकर कुमार शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।