Bihar News: अब जज साहब भी सुरक्षित नहीं, मुआवजा के नाम पर ठगी की कोशिश; पहुंच गया जेल
बिहार में इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हैं। साइबर ठग लगातार लोगों को ठगने के लिए कई तरीके इजाद कर रहे हैं। लखीसराय जिले में पटना उच्च न्यायालय के जज और उनके पिता को फोन कर उन्हें ठगने का प्रयास किया किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ठगी के ही मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। लखीसराय जिला निवासी पटना उच्च न्यायालय के एक जज और उनके अधिवक्ता पिता के मोबाइल पर फोन कर खुद को कृषि सलाहकार बताकर सुखाड़ की राशि देने के लिए ठगी करने का प्रयास किया गया।
इस मामले में साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने नवादा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भूषण सिंह के पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ फोंटी के रूप में हुई है।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपित
पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल, एक कार और 23,800 रुपये नगद बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी अपना नाम अमित कुमार एवं हलसी प्रखंड का कृषि सलाहकार बनकर उच्च न्यायालय के जज और उनके पिताजी के मोबाइल पर फोन करता था। गिरफ्तार युवक पहले भी जेल जा चुका है।
एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सात फरवरी की शाम पटना उच्च न्यायालय के एक जज के मोबाइल पर एक अंजान नंबर 6209718755 से कॉल किया गया।
उसके अगले ही दिन आठ फरवरी को जज के पिताजी के मोबाइल पर उक्त अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अमित कुमार प्रखंड कृषि सलाहकार हलसी बताकर सुखाड़ का मुआवजा देने का प्रलोभन देते हुए रुपये की ठगी करने का प्रयास किया।
कृषि सलाहकार बनकर कर रहे ठगी
उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले एक माह से हलसी क्षेत्र के अन्य कई किसानों को फोन करके खुद कृषि सलाहकार बनकर रुपये की ठगी की जा रही है। इस मामले में साइबर अपराध रिपोर्टिंग टोल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से साइबर थाना लखीसराय को भी चार शिकायतें प्राप्त हुई थी।
पटना उच्च न्यायालय के जज एवं उनके पिता के मोबाइल पर फोन कर ठगी करने का प्रयास करने के मामले में पटना उच्च न्यायालय के उप निबंधक सह वरीय सचिव अविनाश कुमार के लिखित आवेदन पर आठ फरवरी को साइबर थाना लखीसराय में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर, साइबर थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह, एसआई संजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच की।
इसके आधार पर नवादा जिले के कतरीडीह गांव से साइबर अपराधी शशिकांत कुमार उर्फ फोंटी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित शशिकांत कुमार ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि वह तीन-चार वर्षों से साइबर ठगी करते आ रहा है। इस मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।