Buxar News: बक्सर में 31 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? सामने आई बड़ी वजह; एसपी के एक्शन मचा हड़कंप
Buxar News बक्सर में 31 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक्शन लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बता दें कि ऐसी कार्रवाई बिहार के प्रत्येक जिले में हो रही है। सबसे अधिक शराब के मामले पकड़े जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कोर्ट से जारी 27 वारंट का निष्पादन किया गया है।
अलग-अलग मामलों में हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस कार्यालय से इस संबंध में जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं हत्या के प्रयास मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पूर्व में पुलिस पर किए गए हमला के कांड में वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
शराब की तस्करी मामले में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
शराब के विरुद्ध जारी कार्रवाई के तहत तस्करी की शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से पुलिस ने आठ लीटर अंग्रेजी शराब किे बलावा 75 लीटर देसी शराब बरामद किया है।
दूसरी ओर कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है।
वहीं शराब के नशे में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए जुर्माना के लिए कोर्ट भेज दिया गया। एसपी के आदेश पर अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 68 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा आचरण के लिए प्राप्त आवेदनों में से 69 का निस्तारण किया गया है।
हाजीपुर में 40 आरोपियों की गिरफ्तारी
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हत्या, पोक्सो एक्ट, चोरी, वारंटी एवं उत्पाद अधिनियम में 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी की पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 22 आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। यहां बताते चलें कि फरवरी माह में पुलिस 100 से अधिक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है।
अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में 13, पोक्सो एक्ट के मामले में एक, चोरी के मामले में एक, उत्पाद अधिनियम के मामले में 14 एवं 11 वारंटी की गिरफ्तारी की है। वहीं जिले में विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 22 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है। जिले में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने चालकों से 01 लाख 15 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की है।
इधर, छापेमारी में पुलिस ने 89 लीटर देसी शराब, एक बाइक, एक स्कूटी, एक ठेला एवं 30 पीस पाइप बरामद किया है। एसपी ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें
Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण, UPSC में 7 रैंक लाकर लहराया था परचम
KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।