Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, 10 करोड़ की लागत से इन जगहों पर होगा सड़क-नाली और पार्क का निर्माण

    लखीसराय और सूर्यगढ़ा नगर निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए विधायकों और एमएलसी ने प्रभारी मंत्री को योजनाओं की सूची दी है। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत लखीसराय बड़हिया और सूर्यगढ़ा में विकास कार्य होंगे। प्रभारी मंत्री ने जल्द ही योजनाओं को स्वीकृति देने की बात कही है जिससे शहरी क्षेत्रों में सड़क और नाली जैसे विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।

    By Mukesh Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 15 May 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    शहर के पुरानी बाजार इग्ंलिश मोहल्ला में स्थायी जलजमाव

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम पार्ट दो के तहत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी निकाय क्षेत्रों में विकास योजनाओं को अब और गति मिलेगी। वर्ष 2024-25 में नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया और सूर्यगढ़ा में करीब साढ़े दस करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। इन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वर्ष 2025-26 के लिए जिले के प्रभारी मंत्री शीला मंडल की अध्यक्षता वाली संचालन समिति ने 10 करोड़ की नई योजनाओं के चयन पर अपनी मुहर लगा दी है।

    लखीसराय विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव एवं राजद विधानपार्षद अजय कुमार सिंह ने जिले के तीनों नगर निकाय क्षेत्र में विकास की बड़ी योजनाओं की अनुशंसा सूची प्रभारी मंत्री को सौंप दी है।

    प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने बताया कि जल्द ही शहरी निकाय क्षेत्रों में योजनाओं की स्वीकृति दी जाएगी इसके बाद शहरी क्षेत्र में सड़क, नाली पार्क आदि विकास योजना धरताल पर उतरेगी। विधानपार्षद अजय कुमार सिंह ने जिले के तीनों निकाय क्षेत्र के लिए 45 से योजनाओं की अनुशंसा की है।

    नगर परिषद सूर्यगढ़ा के लिए विधान पार्षद ने भेजी प्राथमिकता सूची

    विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के समुचित विकास एवं आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने के लिए निकाय क्षेत्र अंतर्गत पहलवांन चौक से तीन मुहानी, जकड़पुरा होते हुए गरखे नदी तक जल निकासी नाला का निर्माण कार्य।

    वार्ड संख्या 20 में एनएच 80 विलायती सिंह घर से होते हुए एनएच 80 तक नाला एवं सड़क का निर्माण कार्य। वार्ड 17 बाजार घाट सुरआ बांध पर जनता महाविद्यालय होते हुए सूर्यगढ़ा पुल तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य की अनुशंसा प्रभारी मंत्री से की है।

    नप बड़हिया में 21 योजनाओं की एमएलसी ने की अनुशंसा

    विधान पार्षद ने नगर परिषद बड़हिया के विकास के लिए 22 बड़ी योजनाओं की अनुशंसा की है। जिसमें वार्ड तीन, पांच और 13 में पानी मे आर्सेनिक की मात्रा अधिक रहने के कारण बोरिंग में फिल्टर मशीन लगवाने, वार्ड छह, 13 एवं प्रावि ताजपुर बोधनगर के बगल में में विवाह भवन का निर्माण कराने के अलावा जलनिकासी और पीसीसी की दर्जन भर से अधिक बड़ी योजनाओं का अनुशंसा की है।

    नप लखीसराय के लिए भेजा 21 योजना की सूची

    एमएलसी अजय कुमार सिंह ने नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में जलजमाव से निजात दिलाने, तालाबों के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण, पीसीसी सड़क आदि कुल 22 योजनाओं की प्राथमिकता तय सूची भेजी है। एमएलसी ने वार्ड एक अशोकधाम डैनी पोखर, बनियाही पोखर, वार्ड सात कुंडा पोखर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कराने की अनुशंसा की है।

    साथ ही शहर के धर्मराय चक मोहल्ले में नया बाईपास तक सड़क निर्माण, कंगाली बाबा मंदिर से एनएच 80 तक आरसीसी नाला निर्माण, थाना चौक रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे तालाब में सीढ़ी घाट, पैदल पथ एवं स्ट्रीट लाइट लगाने सहित वार्ड छह, सात , नौ, 10, 19, 29, 13, 12 में आरसीसी नाला, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य योजनाओं की अनुशंसा की गई है।

    ये भी पढ़ें

    Jamui News: हिचकोले खा रही 30 सड़कों को मिलेगी मजबूती, 45 करोड़ 29 लाख होंगे खर्च; जानिए पूरी डिटेल

    मुजफ्फरपुर जिले में 254 सड़कों का 300 करोड़ रुपये से होगा निर्माण, DM बोले- 10 दिनों में शुरू होगा काम