Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: हिचकोले खा रही 30 सड़कों को मिलेगी मजबूती, 45 करोड़ 29 लाख होंगे खर्च; जानिए पूरी डिटेल

    ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा झाझा में 30 जर्जर सड़कों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 45 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों की मांग ग्रामीणों ने वर्षों से की थी। विधायक दामोदर रावत ने इस सफलता का श्रेय लिया। 15 मई को संसारपुर से धमना मुख्य सड़क का शिलान्यास होगा। *हिचकोले खा रही 30 सड़कों को मिलेगी मजबूती।*

    By Satyam Kr Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 15 May 2025 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    हिचकोले खा रही 30 सड़कों को मिलेगी मजबूती, 45 करोड़ 29 लाख होंगे खर्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। ग्रामीण कार्य विभाग ने 30 जर्जर सड़कों को पक्की करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इनमें कई ऐसी सड़कें शामिल हैं जिनकी मांग ग्रामीणों ने वर्षों से की थी। इस बार इन सड़कों का भी कायाकल्प होगा। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सड़कों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सफलता का श्रेय क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत को दिया जा रहा है। 15 मई को संसारपुर से धमना मुख्य सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम तय किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले 183 सड़कों की स्वीकृति मिली थी जिसमें झाझा, चकाई, सोनो और गिद्धौर प्रखंड शामिल थे।

    उनमें भी सर्वाधिक सड़कें झाझा विधानसभा क्षेत्र की थी। इस बार भी झाझा को सबसे अधिक सड़कों की स्वीकृति मिली है। स्वीकृत 30 सड़कों की कुल लंबाई 63.465 किलोमीटर है, जिन पर कुल 45 करोड़ 29 लाख 91 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

    इनमें कुछ लंबी दूरी की सड़कें भी हैं, जैसे नारगंजो से टीटीहीचक, सिमुलतला-बासुकीटांड मुख्य सड़क से तारोन (सिमुलतला आवासीय विद्यालय होते हुए), केशोपुर भंवरवा पुल से मकरन, निचली पताव से केशोपुर बिहारी मांझी टोला तक, धमना से संसारपुर, धमना से नवाडीह मुसहरी, धमना से गोविंदपुर आदि।

    प्रमुख सड़कों का विवरण

    (झाझा प्रखंड)

    सड़क का नाम सड़क लंबाई (किमी) अनुमानित राशि (लाख में)
    धमना-नवाडीह मुसहरी 16.800 1470.82
    नारगंजो-टीटीहीचक 3.005 244.61
    सिमुलतला-बेसकीटांड मुख्य सड़क से तारोन 2.210 116.77
    सिमुलतला-टेलवा बाजार 1.100 77.95
    केशोपुर भंवरवा-मकरन 2.320 185.09
    गौरी पासवान-काली मंदिर शेर 1.300 67.34
    निचली पताव-केशोपुर मांझी टोला 2.740 237.36
    जमुई झाझा पीडब्ल्यूडी रोड-काकन 2.300 147.62
    धमना-संसारपुर 5.500 426.08
    धमना पीडब्ल्यूडी रोड-छापा केनबुकाटी टोला 0.800 38.99
    तेतरिया सड़क-चिलीटांड मुस्लिम टोला 0.600 28.19
    एकडारा फतेहपुर-बरबाडीह 1.000 56.79
    संसारपुर-केशोपुर मुसहरी 0.400 32.36
    घोरिकवा-पीपरा 0.400 24.25
    ताराकुरा-राजाबथान 2.200 119.00
    बोडवा लिंक सड़क-करहरा 0.940 4.24
    द्वारपहड़ी लालबेरो मुख्य सड़क-सहिया काली मंदिर 2.250 127.68
    धमना-दिघरा-कोरवाडीह-जोगड़ीधरा 2.720 133.09
    धमना-गोविंदपुर 3.600 291.97

    झाझा विधानसभा क्षेत्र की कच्ची सड़कों को पक्की करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। एक भी सड़क कच्ची नहीं छोड़ी जाएगी। वर्षों से ग्रामीणों की लंबित मांगें पूरी हो रही है। विकास की रफ्तार तेज है। 30 सड़कों की स्वीकृति मिल गई है जिनका कार्य जल्द प्रारंभ होगा। हम क्षेत्र में रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। पहली बार 64 किलोमीटर सड़कों का कार्य एक साथ प्रारंभ होने जा रहा है।  - दामोदर रावत, विधायक, झाझा।

    ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जिले में 254 सड़कों का 300 करोड़ रुपये से होगा निर्माण, DM बोले- 10 दिनों में शुरू होगा काम

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस जगह होगा लिंक रोड का निर्माण, 11 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण