Lakhisarai News: दानापुर सेंट्रल स्कूल की छात्रा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, कल शाम से थी लापता
लखीसराय से एक दुखद खबर सामने आई है जहां दानापुर सेंट्रल स्कूल की एक 15 वर्षीय छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। छात्रा गुरुवार को स्कूल के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद से वह लापता थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद मौत के कारण का पता लग पाएगा।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच 24 एई रेलवे समपार फाटक के समीप गुरुवार की रात पटना जिले के दानापुर सेंट्रल स्कूल की एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान रिटायर्ड आर्मी जवान पाकुड़ (झारखंड) के अमरेश कुमार की पुत्री खुशी कुमारी (15 वर्ष) के रूप में की गई है।
परिजनों को सौंपा गया शव
वर्तमान समय में अमरेश कुमार अपने परिवार के साथ नूरपुर चांदमारी, दानापुर में रहते हैं तथा झारखंड सेना में जवान थे। जमालपूर रेल थाना की पुलिस ने मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है।
अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच दानापुर सेंट्रल स्कूल की छात्रा का शव में मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतका के जीजा किशन कुमार ने बताया कि खुशी प्रतिदिन की तरह बुधवार को विद्यालय गई थी। विद्यालय की 12:25 बजे छुट्टी हुई।
स्कूल के बाद कोचिंग जाती थी छात्रा
विद्यालय में छुट्टी होने के बाद वह दानापुर स्थित विकास सर के यहां कोचिंग क्लास करने जाती थी। कोचिंग करने के बाद दिन के 2:30 बजे तक घर पहुंच जाती थी। बुधवार को 2:30 बजे के बाद भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू कर की गईं।
स्कूल के बाहर किसी युवक से हुई थी बहस
इस दौरान उसकी सहेलियों ने बताया कि स्कूल के गेट के पास एक युवक से इसकी बहस हुई थी। इसके बाद वह साइकिल से तीन सहेलियों के साथ दानापुर के ही एक स्थान पर सीसीटीवी में जाते हुए देखी गई है। उसके बाद से उसका अता-पता नहीं चला।
गुरुवार शाम थाने में दर्ज कराई शिकायत
देर शाम तक उसके घर नहीं पहुंचने पर दानापुर थाना में खुशी के गायब होने की सूचना दी गई। रात में खुशी के स्वजन उसे खोजकर घर जा रहे थे, इसी दौरान जमालपुर रेल थाना की पुलिस से सूचना मिली की खुशी का शव अभयपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर मिला है।
उन्होंने बताया कि खुशी का शव स्कूल ड्रेस में ही पाया गया है, बैग भी साथ में ही था। शव क्षत- विक्षत पाया गया। उसके दोनों पैर टूटे हुए थे। हाथ में भी फ्रैक्चर था, सिर के आगे से ऊपर के हिस्से पर गड्ढा बन गया था।
स्वजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
खुशी के स्वजनों का कहना है कि वे आत्महत्या करने वाली लड़की नहीं थी, उसकी हत्या की गई है। दो बहन एवं एक भाई में खुशी पढ़ाई में सबसे तेज थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से खुशी की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।