Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा, बागमती नदी में बाइक गिरने से मां-बेटियों की मौत

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:26 PM (IST)

    सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। बागमती नदी में बाइक गिरने से यह हादसा हुआ। मृतका की पहचान लालबाबू दर्जी की पत्नी नजमुन खातून और उनकी पांच वर्षीय बेटी नरगिस और दो वर्षीय बेटी नैरा के रूप में हुई है। लालबाबू दर्जी ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन उनकी पत्नी और बेटियां डूब गईं।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)

    संवाद सूत्र, जागरण, सुप्पी(सीतामढ़ीा)। सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता पूर्वी घाट पर अहले सुबह करीब चार बजे बागमती नदी में बाइक गिरने से एक महिला और उसकी दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।

    मृतका की पहचान सुप्पी प्रखंड के अख्ता पूर्वी पंचायत वार्ड 6 निवासी मो. तौसीफ उर्फ लालबाबू दर्जी की पत्नी नजमुन खातून और पांच वर्षीय नरगिस और दो वर्षीय नैरा के रूप में की गई।

    जानकारी के अनुसार, लालबाबू दर्जी अपने परिवार के साथ बाइक से अख्ता चकवा में आयोजित मजार मेला से लौट रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर लुढ़क कर बागमती नदी में गिर गई। लालबाबू दर्जी ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी पत्नी नजमीन खातून और उसकी दोनों बच्चियां डूब गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के सहयोग से महिला और एक बच्ची का शव को निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची एक लापता बच्ची की खोज शुरू की।

    एसडीआरएफ की टीम ने डूबी एक बच्ची का शव को निकाला। एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

    वहीं, गांव में मातम पसर गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Police News: बिहार पुलिस बनने का सपना रह गया अधूरा, टाइगर जंप के दौरान टूटी गर्दन; हुई मौत

    Lakhisarai News: अशरफ ने पहले हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर अपने शौक पूरे करने के लिए बना दिया कर्जदार