Bihar Police News: बिहार पुलिस बनने का सपना रह गया अधूरा, टाइगर जंप के दौरान टूटी गर्दन; हुई मौत
Gaya News गया जिले के गरुआ प्रखंड के गोसपुर गांव के 22 वर्षीय जयराम कुमार की एक निजी प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। वह बिहार पुलिस और होमगार्ड बनने की तैयारी कर रहा था। टाइगर जंप करते समय संतुलन बिगड़ने से उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। पटना के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान जयराम ने दम तोड़ दिया।

संवाद सूत्र, गुरुआ (गया)। Gaya News: गया के गरुआ प्रखंड क्षेत्र के गोसपुर गांव निवासी पिता युगल चौधरी के पुत्र 22 वर्षीय जयराम कुमार ने बिहार पुलिस व होमगार्ड बनने का सपना उस वक्त अधूरा रह गया जब गया के एक निजी प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता बेंगलुरु में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
लेकिन पुत्र बिहार राज्य के बिहार पुलिस व होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उसने आवेदन भरा और अपने गांव लौट आया। वह गया शहर के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था।10 अप्रैल को प्रशिक्षण के दौरान टाइगर जंप करते समय संतुलन बिगड़ने से वह ज़मीन पर सिर के बल गिर पड़ा।जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई।
घटना के तुरंत बाद स्वजनों ने उसे पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां कई दिनों तक इलाज चलता रहा। लेकिन सोमवार की रात इलाज के दौरान जयराम ने दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह छह बजे जब जयराम का शव गांव लाया गया तो पूरे इलाके में मातम पसर गया । स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।जयराम का सपना अधूरा रह गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।