Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: कांग्रेस ने शुरू किया संविधान लीडरशिप प्रोग्राम, इन वर्ग के लोगों को साधने की तैयारी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:41 PM (IST)

    लखीसराय में कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संविधान लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इसका लक्ष्य महिलाओं दलितों पिछड़ों को जागरूक करना है। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलाया जा रहा है। राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया।

    Hero Image
    कांग्रेस ने महिलाओं, दलितों और पिछड़ों पर फोकस करने के लिए शुरू किया संविधान लीडरशिप प्रोग्राम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संविधान लीडरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक करना है।

    शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान लीडरशिप प्रोग्राम के तहत पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों और प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

    माई-बहन योजना का भरवाएं फॉर्म

    एआइसीसी पर्यवेक्षक राकेश पासवान ने कहा कि जिले के प्रत्येक परिवार तक माई-बहन योजना का फार्म पहुंचाना और बीएलए-2 की समीक्षा व निगरानी करना सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

    चलाया जा रहा है मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान

    उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बूथ स्तर पर पकड़ मजबूत करने को लेकर मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रम और रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन-जन तक पहुंचाएं राहुल गांधी के विचार

    राकेश पासवान ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीस ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने के साथ ही राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है।

    उन्होंने कहा कि समाज के भीतर समता मूलक अधिकार स्थापित करना और राहुल गांधी का संदेश बिहार के हर गांव और आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाना कांग्रेस का लक्ष्य है।

    प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राम प्रसाद शर्मा, जिला महासचिव पंकज वर्मा, राजकुमार पासवान, कृष्ण मोहन सिंह समेत दर्जनों महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Lakhisarai News: प्रतिबंध के बाद भी किऊल नदी में जारी है बालू का अवैध खनन, सेटिंग सिस्टम ने बढ़ाई परेशानी

    यह भी पढ़ें- Lakhisarai Crime: वाह रे सिस्टम! क्लर्क है फरार... पर वेतन दिलाने के लिए लगाया जा रहा झुगाड़, गंदी करतूत के आरोपी की तलाश तेज