Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: 'सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले Lalan Singh का बड़ा बयान

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:25 PM (IST)

    जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं बल्कि विकास करना और रोजगार देना है। ललन सिंह ने आगे कहा कि जनता की समस्या देश की अर्थव्यवस्था महंगाई बेरोजगारी रोजगार पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया लेकिन इन मुद्दों पर बोलने के बदले दिन रात राम नाम जप रहे हैं।

    Hero Image
    'सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले Lalan Singh का बड़ा बयान

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। Lalan Singh On Ram Mandir जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला जारी है। गुरुवार को लखीसराय जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता में उन्होंने महंगाई, रोजगार और विकास के मुद्दे पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। ललन सिंह कहा कि भाजपा देश में धार्मिक उन्माद फैला रही है। नरेन्द्र मोदी फिर पीएम से बनने के लिए राम-राम कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार नौकरी बांट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं बल्कि विकास करना और रोजगार देना है। ललन सिंह ने आगे कहा, "प्रजातंत्र में विकास के नाम पर वोट मांगा जाता है। भाजपा दिन-रात राम नाम का सहारा लेकर भावना भड़काने की राजनीति कर रही है। मंदिर निर्माण साधु-संतों का काम है। हमलोग आस्था से वहां जाकर पूजा करते हैं। भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण अच्छी बात है, लेकिन मंदिर से वोट का क्या लेना देना है। भाजपा मंदिर और राम के नाम पर वोट मांग रही है।

    'दिन रात राम नाम जप रहे हैं'

    उन्होंने कहा कि सभी लोग भगवान राम को मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। जनता की समस्या, देश की अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया, लेकिन इन मुद्दों पर बोलने के बदले दिन रात राम नाम जप रहे हैं।

    उन्होंने यह भी कहा कि संसद भवन में दो जासूस भाजपा सांसद की अनुशंसा पर घुस गए, लेकिन इस पर वक्तव्य देने के बदले विपक्षी सांसदों को सदन ने निष्कासित कर कर दिया गया। यह चेहरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का है। देश के सामने इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।

    'नीतीश कुमार ने पूरे किए वादे'

    सांसद ने बिहार सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने रोजगार देने का जो वादा किया था उसे पूरा किया। देश के इतिहास में पहली बार नीतीश सरकार ने दो लाख से अधिक शिक्षकों को नौकरी दी है। पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक नौकरी वितरण समारोह हुआ। बिहार में महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से मजबूत है। लोकसभा को लेकर आईएनडीआईए में शीट शेयरिंग के सवाल पर सांसद ललन सिंह ने कहा शीट शेयरिंग मीडिया के साथ नहीं, पार्टी के साथ होगी। इसमें कोई समस्या नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'अगर नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाया तो...', JDU के 'फेमस' विधायक ने फिर बोल दी ऐसी बात

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार से ही निकलवा दीजिए न...', नीतीश कुमार पर भड़के जीतन राम मांझी, MLA पर लगाए गंभीर आरोप