Nitish Kumar: 'अगर नीतीश ने भाजपा से हाथ मिलाया तो...', JDU के 'फेमस' विधायक ने फिर बोल दी ऐसी बात
जनता दल यूनाइटेड के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अब अपने नेता नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की है। गोपाल मंडल ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ मिलाया तो उनका राजनीतिक पतन शुरू हो जाएगा। गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि मांझी बुजुर्ग व्यक्ति हैं जो सठिया चुके हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। विवादित बयान देकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कह डाला कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से भाजपा से हाथ मिलाते हैं तो उनका राजनीतिक पतन शुरू हो जाएगा। गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस से बातचीत के दौरान कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।"
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि वो अतीत की बात है जब हम भाजपा के साथ थे। पत्रकारों ने सवाल किया कि हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि नीतीश विश्वसनीय व्यक्ति नहीं हैं। वह कब लक्ष्य बदल देंगे, कोई नहीं जानता। वह फिर से भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं।
'मांझी सठिया चुके हैं...'
इस पर गोपाल मंडल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मांझी मुसहर हैं या नहीं। अगर वह मुसहर समुदाय से हैं तो उनका राजनीतिक भविष्य खत्म हो जाएगा, क्योंकि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। मांझी एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं, सठिया गए हैं, वह अनावश्यक बयान देते हैं। जिसका कोई मतलब नहीं है।"
'मेरा टिकट भी कटवा सकते हैं'
बता दें कि इससे पहले, गोपाल मंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी टिप्पणी की थी। कहा था कि कौन है, खरगे हम उन्हें नहीं जानते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री को बम विस्फोट के एक्सपर्ट कह चुके हैं। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए यहां तक कहा कि वह बड़े आदमी है मेरा टिकट भी कटवा सकते हैं।
इसके अलावा, वह हाल फिलहाल यह भी कहते फिर रहे हैं उन्हें इस बार पार्टी लोकसभा चुनाव में टिकट देगी। वह इसकी तैयारी भी कर रहे हैं। मंडल लगातार इस तरह के बयान देकर खुद को सुर्खियों में रख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।