Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिला कॉन्स्टेबल पानी पीकर हो गई बेहोश, जब उठी तो...'; ड्राइवर पर गंभीर आरोप; शादी का किया था वादा

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:12 PM (IST)

    किशनगंज जिला बल में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस विभाग के अनुबंध चालक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि चालक ने शादी का झांसा देकर महिला कॉन्स्टेबल का शारीरिक शोषण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता फिलहाल किशनगंज महिला थाने में पदस्थापित है।

    Hero Image
    महिला सिपाही ने चालक पर लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। किशनगंज जिला बल में पदस्थापित महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस विभाग के अनुबंध चालक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सालीग्रामी निवासी आरोपी अनुबंध चालक सिपाही सोनू कुमार पिता विजय प्रसाद यादव के विरुद्ध महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद महिला थाने की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। पीड़िता फिलहाल किशनगंज महिला थाने में पदस्थापित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है की 13 वर्ष पूर्व वर्ष 2011 में पीड़िता खगड़िया जिले में पदस्थापित थी। विभागीय कार्य के दौरान महिला कॉन्स्टेबल की जान-पहचान आरोपी चालक सिपाही से हुई थी। आरोपित उसी समय से बेवजह अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान करने लगा और शादी का दबाव देने लगा। फरवरी 2012 में एक थाने में ड्यूटी से वापस जाने के लिए पीड़िता ने पुलिस लाइन कॉल कर वाहन मंगवाया। वाहन आरोपित सोनू लेकर आया।

    पानी पीकर बेहोश हो गई पीड़िता, जब उठी तो...

    पीड़िता न चाहते हुए भी वाहन में सवार हो गई। रास्ते में चालक सिपाही सोनू ने पानी पीने के लिए दिया। पानी पीकर पीड़िता बेहोश हो गई। कुछ देर बाद जब होश आया तो उसके साथ कुछ गलत होने का एहसास हुआ। इसके बाद आरोपी सोनू ने शादी कर लेने की बात कह बात को टाल दिया। पीड़िता भी लोकलाज के कारण चुप रही। इसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ बार- बार शारीरिक संबंध बनाने लगा।

    शादी की बात कहने पर बात को टाल देता था। यहां तक की मारपीट भी करता था। पूर्व में आरोपी सोनू के विरुद्ध एक अन्य मामला भी दर्ज हो चुका है। इस बीच पीड़िता का स्थानांतरण दूसरे जिले में हो गया। पीड़िता ने आरोपी सोनू के भाई व बहन से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता कुछ माह पूर्व किशनगंज पुलिस बल में स्थानांतरण होकर वापस आ गई, आरोपी सोनू किशनगंज भी आने-जाने लगा और किराए के मकान में पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण भी करता रहा।

    'अगर तुम हम पर केस करोगी तो...'

    अब आरोपी सोनू ने पीड़िता के साथ रहने से इनकार करते हुए कहा- तुमको जो करना है कर लो। इसी दौरान आरोपी सोनू 12 नवंबर को पीड़िता के घर पर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लागा और धमकी दी कि अगर तुम हम पर केस करोगी तो हम तो जेल जाएंगे ही, तुम को भी जान से मार देंगे।पीड़िता ने आरोपी और उसके परिवार से जान को खतरा बताया है। वर्तमान में आरोपित चालक सुपौल जिला में पदस्थापित है।

    ये भी पढ़ें- बिहार में भीड़ का तालिबानी चेहरा, युवक और महिला को पोल में बांधकर बेरहमी से पीटा; सामने आया Love एंगल

    ये भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, एक ठिकाने से 4 प्रेशर आईईडी; एक कार्बाइन व कोडेक्स वायर बरामद