Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishanganj News: ईद पर किशनगंज में बवाल, नमाज पढ़ने को लेकर आपस में भिड़े बिहार और बंगाल के लोग; चली लाठियां

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:01 PM (IST)

    बिहार के किशनगंज में ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर ईदगाह के पास यह घटना हुई। बंगाल के लोगों ने पहले नमाज अदा करने के दौरान अधिक समय लिया जिससे बिहार के लोग नाराज हो गए। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर झड़प हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

    Hero Image
    ईदगाह में लाठी डंडे लेकर लोग। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। बिहार के किशनगंज में ईद पर बवाल होने की खबर सामने आई है। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर ईदगाह के पास ईद का नमाज पढ़ने को लेकर आपस में ही दो पक्ष उलझ गए।

    मामला बिहार-बंगाल सीमावर्ती इलाके पनासी पंचायत स्थित रतनपुर हाईस्कूल के समीप ईदगाह का है। यहां पूर्व के वर्षों से पहले बंगाल के लोग नमाज अदा करते हैं और फिर बिहार क्षेत्र के लोग।

    इस बार समय निर्धारित होने के बावजूद बंगाल के लोगों ने पहले नमाज अदा करने के दौरान अधिक समय लिया। जिस कारण तेज धूप में इंतजार करते बिहार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के लोग धीरे-धीरे उग्र होने लगे।

    इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद झड़प और फिर मामला लाठी डंडे तक पहुंच गया।

    दोनों राज्यों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

    इस दौरान बंगाल गुंजरिया तथा बिहार पनासी पंचायत के करीब दो हजार लोग मौजूद थे। साथ ही दोनों राज्यों की पुलिस भी मौजूद थी।

    घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।

    मामले को लेकर ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि नमाज पढ़ने के समय को लेकर बिहार तथा बंगाल के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Jamin Jamabandi: 1958 में अधिग्रहित जमीन की अवैध खरीद-बिक्री, आरा में जमाबंदी रद करने की तैयारी

    अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज