Kishanganj News: अमीन 1 लाख रुपये ले रहा था; विजिलेंस की टीम ने पकड़ा, जमीन के मुआवजे से जुड़ा है मामला
किशनगंज में निगरानी टीम ने दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। अमीन पर किसान से भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी अमीन को भागलपुर निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, किशनगंज। भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने के नाम पर किसान से एक लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी टीम ने किशनगंज के दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को रंगे हाथ धर दबोचा।
निगरानी की यह कार्रवाई गुरुवार सुबह बस स्टैंड के समीप की गई, जब अमीन शिकायतकर्ता दौला पंचायत के बलिया मंझौक निवासी मोहम्मद अजमेर आलम से रिश्वत का एक लाख रुपया लेने पहुंचा था।
रिश्वत मांगने पर अजमेर आलम ने पूर्व में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को इसकी शिकायत किया था। शिकायत बाद सत्यापन कर निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर अमीन को रुपया लेते दबोच लिया।
किसान ने दर्ज कराया शिकायत
पीड़ित किसान ने निगरानी में 30 जून को शिकायत दर्ज करवाया था। परिवाद दर्ज किए जाने के बाद मामले का सत्यापन में सही पाए जाने पर निगरानी थाना कांड संख्या 50/25 के तहत नौ जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया।
इसके बाद कार्रवाई के लिए पटना से पहुंची निगरानी डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने की। निगरानी डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि दौला पंचायत के मंझौक गांव के अजमेर आलम के शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
रिश्वत लेते गिरफ्तार
सत्यापन बाद तीन सदस्यीय टीम पहले शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में सादे लिबास में पहुंची थी। जिसकी भनक पहले से किसी को नहीं था। आरोपित अमीन को जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई वैसे ही निगरानी विभाग की टीम उसे गिरफ्तार कर लिया।
निजी एजेंसी का अमीन था गिरफ्तार निरंजन
गिरफ्तार अमीन की पहचान निरंजन कुमार के रूप में हुई है। वह सिटीजन फाउंडेशन नामक एजेंसी का अमीन है और यह फाउंडेशन महानंदा परियोजना को लेकर जिले में कार्य कर रही है।
मुआवजा दिलाने के नाम पर मांगा रिश्वत
सिटीजन फाउंडेशन के अमीन महानंदा परियोजना को लेकर सदर प्रखंड के दौला पंचायत में पदस्थापित था। पीड़ित जमील अख्तर का जमीन बांध निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, जिसका मुआवजा दिलवाने के नाम पर रिश्वत मांगा जा रहा था।
वहीं, रिश्वत लेते गिरफ्तार अमीन को निगरानी टीम ने अपने साथ ले गई। भागलपुर निगरानी न्यायालय ले गिरफ्तार अमीन को प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पिता ने हत्या के आरोप में दामाद पर किया केस, विवाहिता पटना में दारोगा के क्वाटर में मिली
यह भी पढ़ें- मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट में लोकहित याचिका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।