Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: पिता ने हत्या के आरोप में दामाद पर किया केस, विवाहिता पटना में दारोगा के क्वाटर में मिली

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र से लापता विवाहिता पूनम भारती पटना में मिली। उनके पिता ने पति पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने विवाहिता को एक दारोगा के क्वार्टर से बरामद किया और उसे नौतन ले आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और न्यायालय में विवाहिता का बयान दर्ज कराया जाएगा।

    Hero Image
    पिता ने हत्या के आरोप में दामाद पर किया केस, विवाहिता पटना में दारोगा के क्वाटर में मिली

    संवाद सूत्र, नौतन। नौतन थाना क्षेत्र के सोफवा टोला गांव निवासी पृथ्वीलाल कुमार की पत्नी पूनम भारती (38 वर्ष) करीब साढ़े तीन माह बाद पटना में पदस्थापित दारोगा के क्वाटर में मिली है। हालांकि, विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने के आरोप में उसके पिता ने बीते 29 मार्च को नौतन थाने में उसके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा लालबहादूर पासवान के क्वाटर में विवाहिता मिली है, उसे भी पुलिस नौतन लाई है। वह समस्तीपुर के रहने वाला है। विवाहिता के पति को भी थाने में बुलाया गया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    एसडीपीओ सदर- दो रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस को पटना में विवाहिता मिली है। जिसके घर से विवाहिता को बरामद किया गया है, उसे भी लाया गया है। विवाहिता का न्यायालय में बयान कराया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

    बता दें कि विवाहिता के पिता मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मंझार टोला फुलवारी निवासी प्रहलाद राम ने नौतन थाने में बीते 29 मार्च को अपनी विवाहित पुत्री की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में उसके पति पृथ्वीलाल कुमार समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    पुलिस को बताया था कि वह अपनी पुत्री की शादी 22 वर्ष पूर्व नौतन के सोफवा टोला गांव निवासी पृथ्वीलाल कुमार किए थे। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।

    इधर, 29 मार्च को उनके दामाद पृथ्वीलाल कुमार ने फोन कर कहा कि 20 हजार रुपये दीजिए, नहीं तो अपनी बेटी को ले जाइए।

    गुरुवार को थाने में विवाहिता के पति पृथ्वीलाल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से गहना व रुपये लेकर भाग गईं थी और उसके पिता ने झूठी प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। पुलिस के डर से मैं घर से फरार था।

    उल्लेखनीय है कि विवाहिता को दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है। विवाहिता के मिलने की सूचना पर उसके बेटी और दामाद भी थाने पहुंचे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner