Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: ओवैसी को बिहार में झटका, दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफा; सामने आई चौंकाने वाली वजह

    By Chandra SinghEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 01 May 2025 10:21 PM (IST)

    बिहार में चुनावों से पहले ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है। दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया जिसका मुख्य कारण पूर्व कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम को पार्टी में शामिल करना बताया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी नेतृत्व पुराने कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर रहा है और बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रहा है।

    Hero Image
    ओवैसी को बिहार में झटका, दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। बिहार में चुनाव लड़ने की एलान कर चुकी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बैकफुट पर आ गई है। दर्जनों नेताओं ने एक झटके में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह भी चौंकाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIMIM पार्टी में पूर्व कांग्रेस के विधायक तौसीफ आलम के आने के साथ बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। युवा नेता मासूम रेजा के अगुवाई में नाराज चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बहादुरगंज में आयोजित की गई।

    कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप

    यहां पार्टी नेतृत्व पर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए पूर्व कांग्रेस के विधायक तौसीफ आलम को पार्टी में लिए जाने का सख्त विरोध किया। साथ ही इस्तीफा दिया।

    कार्यकर्ताओं को नहीं दी जा रही अहमियत

    नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि शुरू से ही पार्टी संगठन को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अहमियत नहीं दी जा रही है। मासूम रेजा कठिन दौर में भी संगठन को मजबूत करने में जुटे रहे।

    जब संगठन मजबूत स्थिति में आ गई तो अब पार्टी नेतृत्व पूर्व विधायक तौसीफ आलम को पार्टी में लेकर विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहती है।

    बेहतर होता पहले उन्हें पांच साल पार्टी संगठन में काम करने देते, फिर विधानसभा का टिकट देते। ऐसे में कोई भी धन बल के आधार पर कभी भी पार्टी का टिकट ले लेगा तो फिर जमीन से जुड़कर संगठन को मजबूत करने वाले पार्टी कार्यकर्ता कहां जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर NDA ने बना लिया नया प्लान, अब 15 जून पर टिकी निगाहें

    ये भी पढ़ें- जदयू से लेकर राजद और कांग्रेस से लेकर भाजपा... सबकी बढ़ेगी टेंशन! 1 MLA वाली पार्टी ने खोल दिए पत्ते

    comedy show banner