Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2 दलों के साथ किया गठबंधन, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 01:58 PM (IST)

    बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भीम आर्मी और बसपा के साथ गठबंधन किया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि तीनों पार्टियां मिलकर सौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जिसमें से 25 सीटों पर भीम आर्मी चुनाव लड़ेगी। राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन और उम्मीदवारों की घोषणाओं का दौर जारी है।

    Hero Image

    एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी।

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। बिहार विधानसभ चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर एक तरफ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ, पॉलिटिकल पार्टनरशिप टूटने और जुड़ने का दौर भी चल रहा है। जन सुराज पार्टी, बीजेपी और जदयू की लिस्ट जारी होने के बाद अब ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2 दलों के साथ गठबंधन कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा की उनकी पार्टी का भीम आर्मी, बसपा से गठबंधन हो गया है। तीनों पार्टी मिलकर सौ सीटों पर अपना उम्मीदवार देगी। भीम आर्मी 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें- RJD Candidate List 2025: राजद के 35 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश सरकार को बचाने वाले दिग्गज नेता का टिकट कटा, ललन सिंह ने कर दिया 'खेला'!