Khagaria Katra Train: खगड़िया वालों के लिए खुशखबरी, मां वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग मां वैष्णो देवी कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन खगड़िया से होकर गुजरेगी जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन भी नियमित रूप से चलेगी। अयोध्या धाम के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। गर्मियों की छुट्टी के दौरान ट्रेन में भीड़ और यात्री सुविधा को लेकर रेलवे विभाग की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। विभाग ने अयोध्या धाम के साथ-साथ मां वैष्णो देवी कटड़ा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा, मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन दो मई से नियमित रूप से चलेगी।
गाड़ी संख्या 11015 लोकमान्य तिलक सहरसा अमृत भारत ट्रेन मुंबई से दो मई से प्रत्येक शुक्रवार को रेगुलर ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 11 जनरल कोच, आठ स्लीपर कोच, दो दिव्यांग कोच और एक रसोई यान के कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र डीडीयू के रास्ते चलेगी।
वहीं, गर्मियों की छुट्टी के दौरान जम्मू के माता वैष्णो देवी के दर्शन-पूजन को लेकर आने-जाने वाले लोगों के लिए रेल प्रशासन की ओर से विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी खगड़िया के रास्ते गुजरेगी। जिससे खगड़िया के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार-
- गाड़ी संख्या 04606 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन दो मई से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 9.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, अंबाला, सहारनपुर, लखनऊ, जौनपुर सिटी, होते हुए सुबह 04:38 बजे खगड़िया रुकते हुए गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।
- वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन पांच मई से दो जून तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या होते हुए अगले दिन 12.20 बजे खगड़िया रुकते हुए, गाजीपुर-जौनपुर के रास्ते ट्रेन वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
गंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल ट्रेन
- अयोध्या धाम दर्शन को लेकर गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन वाया गोरखपुर चलाई जा रही है। गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को तथा गंगानगर से 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
- 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 21 मई से प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से शाम 6.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या होते हुए सुबह नौ बजे खगड़िया पहुंचेगी और 09.02 बजे प्रस्थान करेगी। अयोध्या धाम होते हुए चौथे दिन 3:30 गंगानगर पहुंचेगी।
- वहीं, वापसी यात्रा में, 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 13.20 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन सुबह 06.46 बजे खगड़िया पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Indian Railway News: कल से बढ़ेंगी 16000 यात्रियों की मुश्किलें, 5 मई तक लंबे रूट की कई ट्रेनें कैंसिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।