Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम समय में रूट डायवर्ट, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर से पकड़नी पड़ी अवध एक्सप्रेस; यात्रियों की बढ़ी परेशानी

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:51 AM (IST)

    रेल यात्रियों को रूट परिवर्तन के कारण भारी परेशानी हुई। अवध एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव से मुजफ्फरपुर और गोरखपुर में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए भागना पड़ा। कई यात्री खासकर ग्रामीण इलाकों से समय पर जानकारी न मिलने से परेशान हुए। रूट परिवर्तन की सूचना नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर दी गई थी जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    Hero Image
    अंतिम समय में रूट डायवर्ट होने से ट्रेन पकड़ने के लिए मची अफरा-तफरी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम समय में पता चलता है कि रूट डायवर्ट है। इस बात की जानकारी भी यात्री के मोबाइल पर मैसेज भेजकर नहीं बल्कि सीधे नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल है उनको तो पता चल जा रहा है, लेकिन जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को बरौनी से बांद्रा के लिए खुलने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

    अंतिम समय में रूट परिवर्तन

    गोरखपुर कैंट के समीप एनआइए वर्क को लेकर इस ट्रेन को एक महीना पहले रिशेड्यूल किया। पहले दो घंटे, उसके बाद चार घंटे। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-वाया मोतिहारी रूट से चलती है। डायवर्ट होने के कारण रविवार को यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से वाया हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान रूट से गोरखपुर होते निकली।

    मुजफ्फरपुर, गोरखपुर में ट्रेन पकड़ने की भागदौड़

    चार घंटे के रिशेड्यूल में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर में पांच घंटे लेट पहुंची। सिवान जाते-जाते साढ़े छह घंटे लेट हो गई। यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उस समय हुई, जब मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा आदि स्टेशन से इस ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को गोरखपुर और मुजफ्फरपुर जाना पड़ा।

    मोतिहारी वाले तो नजदीक होने पर मुजफ्फरपुर आ गए। बेतिया, बगहा वाले लोगों ने गोरखपुर जाकर ट्रेन पकड़ी। अवध एक्सप्रेस के यात्रियों को भाग कर वहां ट्रेन पकड़नी पड़ी। उक्त ट्रेन के एसी-2 में सवार एक दंपति मोतिहारी के रहने वाले थे। उन लोगों को मुजफ्फरपुर में आकर ट्रेन पकड़ना पड़ा।

    कुछ लोग अपनी गाड़ी, किराए की गाड़ी तथा बस से जाकर गोरखपुर में ट्रेन पकड़ी। बता दें कि गोरखपुर में चल रहे एनआइ को लेकर केवल अवध एक्सप्रेस ही नहीं दिल्ली की ओर जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी घंटों लेट हो गईं। नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति रिशेड्यूल होकर सात घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन शाम को पहुंची।

    वहीं, 12553 वैशाली एक्सप्रेस छह घंटे से अधिक लेट हो कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शाम पांच बजे आई। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे रिशेड्यूल होकर 2:37 में आनंद विहार के लिए रवाना हुई। मुजफ्फरपुर से आनंद-विहार 04029 रिशेड्यूल होकर 13 घंटे लेट रात में खुली।

    ट्रेनों के देरी से यात्री परेशान

    ट्रेन में देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नाराज कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रेलवे पर भड़ास निकाली। ट्रेनों के देरी होने के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही।

    खासकर उन यात्रियों को अधिक परेशानी हुई, जिन्हें दिल्ली पहुंचकर आगे दूसरे शहरों के लिए ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा करनी है। स्टेशन पर मौजूद पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रही। इसके कारण यात्रियों के साथ पूछताछ कर्मी भी परेशान रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar: वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत का संगम बना बिहार; यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधाएं

    Bihar Rapid Train: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत