Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School: भीषण गर्मी के बीच खगड़िया जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, बदला स्कूलों का समय

    खगड़िया में भीषण गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। 15 मई से 19 मई तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय सुबह 11 बजे तक ही खुलेंगे। यह आदेश प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। बढ़ते तापमान में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय बदलने का फैसला लिया गया है।

    By Nirbhay Kumar Jha Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 15 May 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। प्रदेश में भीषम गर्मी का सितम जारी है। कई जिलों का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ते तापमान का असर स्कूल जाने वाले छात्रों की सेहत पर भी पड़ रहा है, जिसे देखते हुए खगड़िया जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलवा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 बजे के बाद नहीं होगा कक्षाओं का संचालन

    जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, खगड़िया जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्राथमिक से कक्षा आठ तक) का संचालन अब 15 मई से 19 मई तक सुबह 11:00 बजे तक ही किया जाएगा।

    प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा आदेश

    यह आदेश जिले में प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी समान रूप से लागू होगा। इस अवधि में विद्यालयों में पूर्व निर्धारित समय से पहले छुट्टी दे दी जाएगी। ताकि दोपहर की भीषण गर्मी से बच्चों का बचाव हो सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।

    बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला

    यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अस्थायी रूप से लिया गया है और इसकी समीक्षा परिस्थितियों के अनुसार की जा सकती है। मालूम हो कि तापमान में लगातार वृद्धि जारी है।

    बापू मध्य विद्यालय, बलुआही, खगड़िया के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्रा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि, इससे लू से बच्चों का बचाव होगा।

    ये भी पढ़ें

    Marigold Farming: गेंदे की खेती पर किसानों को मिल रही 50 फीसदी तक की सब्सिडी, जानें कैसे करें अप्लाई

    Lakhisarai News: मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं, निगरानी के लिए सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल