Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: डीएसपी के ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापेमारी, संपत्ति मामले में दर्ज है मामला

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:13 PM (IST)

    खगड़िया में उत्पाद डीएसपी अभय प्रसाद यादव के आवास पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध संपत्ति के मामले में की गई जिसमें एक करोड़ की संपत्ति का आरोप है। टीम ने पटना स्थित उनके आवास पर भी तलाशी ली। डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई जिसमें स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया गया।

    Hero Image
    उत्पाद विभाग के डीएसपी के दो ठिकानों पर विशेष निगरानी ईकाई की छापेमारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, खगडिया। खगडिया के कृष्णा नगर में स्थित उत्पाद डीएसपी अभय प्रसाद यादव के आवास पर करीब आठ घंटे तक विशेष निगरानी ईकाई द्वारा छापेमारी की गई। डीएसपी अभय प्रसाद यादव उत्पाद विभाग पटना में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम द्वारा उनके पटना स्थित निवास स्थान पर भी छापेमारी की गई। हालांकि टीम का नेतृत्व कर रहे विशेष निगरानी ईकाई के डीएसपी सुधीर कुमार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि खगडिया स्थित डीएसपी के आवास पर आठ घंटों तक चली छापेमारी में क्या मिला।

    अवैध संपत्ति का दर्ज था केस

    उनका कहना था कि एक शिकायत पर उक्त डीएसपी के खिलाफ निगरानी में एक करोड़ की अवैध संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। इससे अधिक कुछ मुख्यालय स्तर के अधिकारी ही बता पाएंगे।

    गुरूवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सुबह विशेष निगरानी ईकाई की पांच सदस्यीय टीम डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में डीएसपी के आवास पर दबिश दी।

    मकान के बाहर पुलिस बल की तैनाती

    उनके साथ स्थानीय थाना चित्रगुप्तनगर के थानाध्यक्ष सिंदु कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल थी। डीएसपी के मकान के बाहर चारों तरफ पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी। आसपास के घर के दरबाजे बंद हो गए थे।

    मकान के सभी बाहरी गेट को लॉक कर दिया गया था। मकान के अंदर किसी को जाने से सख्त मना कर दिया गया था। मकान के सभी कमरों की बारी-बारी से टीम द्वारा पड़ताल की गई।

    नोट गिनने वाली मशीन होने का शक

    इसी बीच एक सोने के दुकानदार को जेवरात तौलने के तराजू लेकर बुलाए गए तो कुछ देर बाद दो थैलों में बंद मशीनों को लेकर एक व्यक्ति मकान के अंदर प्रवेश किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नोट गिनने वाली मशीन रही होगी।

    मालूम हो कि डेढ़ दशक पहले उत्पाद विभाग के वर्तमान डीएसपी अभय प्रसाद यादव मुंगेर जिले के कजरा थानाध्यक्ष थे, तभी नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था।

    उन्हें सकुशल बरामदगी को लेकर कई दिनों तक कई जिलों की पुलिस प्रयासरत रही। कई दिनों बाद नक्सलियों के चंगुल से उन्हें मुक्त कराने में सफलता मिली थी।

    एक शिकायत पर उत्पाद विभाग के डीएसपी अभय प्रसाद यादव पर निगरानी थाना में एक करोड़ अवैध संपति का मामला दर्ज किया गया है। उनके पटना व खगडिया स्थित आवास पर पांच सदस्ययीय टीम द्वारा छापेमारी की गई। इससे अधिक कुछ नहीं बता पाएंगे। -सुधीर कुमार, डीएसपी, विशेष निगरानी ईकाई पटना।

    यह भी पढ़ें- Darbhanga News: मुहर्रम हादसे में लापरवाही बरतने पर सकतपुर थानाध्यक्ष सस्पेंड, SSP ने लिया एक्शन

    यह भी पढ़ें- Madhubani News: सालों से पेंडिंग 53 किलोमीटर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, 36 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    comedy show banner
    comedy show banner