Darbhanga News: मुहर्रम हादसे में लापरवाही बरतने पर सकतपुर थानाध्यक्ष सस्पेंड, SSP ने लिया एक्शन
सकतपुर थानात्रोत्र के ककोड़ा गांव में मुहर्रम के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जांच में लापरवाही पाए जाने पर तारडीह के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। उन पर मुहर्रम के निर्देशों का पालन न करने का आरोप है जिसके कारण यह दुखद घटना घटी।

संवाद सहयोगी, तारडीह। सकतपुर थानात्रोत्र के ककोड़ा में पांच जुलाई को मुहर्रम के मौके पर हाई वोल्टेज तार के चपेट आने से एक युवक की मौत और लगभग तीन दर्जन के जख्मी होने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
जांच में थानाध्यक्ष दोषी पाए गए। मुहर्रम को लेकर जारी मानक निर्देशों का थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पालन नहीं किया था। यह जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है। ऐसे में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
मामले को लेकर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया था। इसमें पाया गया कि विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन थानाध्यक्ष के द्वारा नहीं किया गया है।
खासकर, जुलूस के समय विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद करने और ऊंचे ताजिए-झंडे पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिया गया था, जिसकी अनदेखी की गई।
विद्युत विभाग के अनुसार उन्हें बिजली काटने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया। उधर, मौके पर थानाध्यक्ष के उपस्थित होने के बाद भी बिजली कटवाने को लेकर कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई। जिसे जांच अधिकारी ने गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना है।
एसएसपी ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।