Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: सालों से पेंडिंग 53 किलोमीटर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, 36 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    खुटौना प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत 28 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है जिसमें 52.924 किलोमीटर सड़क बनेगी। इस योजना में कंक्रीट और अलकतरा सड़कें शामिल हैं जिसके लिए 36 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर हुई है। सांसद के प्रयास और दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद योजनाओं को मंजूरी मिली जिससे ग्रामीणों में खुशी है।

    Hero Image
    वर्षों से लंबित 53 किमी सड़क निर्माण को मिली मंजूरी

    संवाद सहयोगी, खुटौना। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत खुटौना प्रखंड के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा खुटौना प्रखंड की कुल 28 सड़कों के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई है। इन योजनाओं के तहत कुल 52.924 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, इनमें पीसीसी (कंक्रीट) सड़क 19.57 किमी और अलकतरा सड़क 30.250 किमी शामिल है। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 36 करोड़ 19 लाख 78 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, सात वर्षों के अनुरक्षण (मेंटेनेन्स) के लिये 11 करोड़ 11 लाख 28 हजार रुपये की अलग से व्यवस्था की गई है।

    पूर्व में तकनीकी कारणों से खुटौना की ये सड़क योजनाएं लंबित रह गई थीं। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल ने ग्रामीण कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र से पत्राचार एवं दूरभाष के माध्यम से विशेष आग्रह किया। तत्पश्चात विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए योजनाओं को मंजूरी दी।

    जागरण समाचार बना माध्यम:

    दैनिक जागरण में इस मुद्दे पर प्रकाशित समाचार ने प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया, जिससे इस प्रक्रिया को गति मिली। इसका प्रत्यक्ष लाभ खुटौना प्रखंड के ग्रामीणों को मिला। इन सड़कों का निर्माण एनकेएसपी-केपीवाई जेवी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।

    पीएमजीएसवाई रोड देवनाथ यादव के घर से दुर्गा स्थान तक,एल.46 धनुषी से कोलहट्टा एवं एल.57 से एल 37 सड़क में निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। कार्य की निगरानी कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार स्वयं कर रहे हैं, ताकि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित हो सके। निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया गया है और लक्ष्य है कि एक वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

    स्थानीय समाजसेवी कपिलेश्वर यादव, फिरोज यादव, उमेश घोष, वसिष्ठ मंडल, डा. पीतांबर साह, देवदत्त साह, संजीव कुमार साह, एवं मिंटू शाहजादा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सरकार, ग्रामीण कार्य विभाग और क्षेत्रीय सांसद का आभार प्रकट किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner